शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों ने अमित शाह से मिलने निकाला था पैदल मार्च, मुलाकात की नहीं मिली इजाजत

शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों ने अमित शाह से मिलने निकाला था पैदल मार्च, मुलाकात की नहीं मिली इजाजत
X
शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने अमित शाह से मुलाकात करने के लिए रविवार को पैदल मार्च निकाला गया। जहां डीसीपी ने मुलाकात पर रोक लगा दी।

शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात नहीं हो पाई है। प्रदर्शनकारियों ने रविवार को उनके घर की ओर पैदल मार्च निकाला था। लेकिन उनके पास अमित शाह से मिलने का अपॉइंटमेंट न होने की वजह से बातचीत किए बिना उन्हें वापस लौटना पड़ा।

सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया था। हालांकि साउथ ईस्ट के डीसीपी आरपी मीणा ने कहा कि शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों ने हमें बताया कि वे गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए मार्च निकालना चाहते हैं।

लेकिन हमने उन्हें बताया कि वे नहीं कर सकते क्योंकि उनके पास केंद्रीय गृह मंत्री का अपॉइंटमेंट कॉल नहीं है। हम उनसे बात कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वे समझ जाएंगे। वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि हमने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से पूछा है कि प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन शामिल हैं जो आज गृह मंत्री अमित शाह से मिलना चाहते हैं।

ताकि हम बैठक से पहले एक योजना तैयार कर सकें। लेकिन उनकी तरफ से अभी तक कोई लिस्ट नहीं दी गई है। जिसपर फिलहाल हमने इनकार कर दिया है। लेकिन हम देखेंगे कि हम क्या कर सकते हैं। वहीं प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को कहा था कि वह रविवार को पैदल मार्च कर अमित शाह से मिलने जाएंगे।



Tags

Next Story