शाहीन बाग: चुनावी नतीजों के दिन महिलाओं का मौन प्रदर्शन, मुंह पर लगाए रखें काली पट्टी

शाहीन बाग: चुनावी नतीजों के दिन महिलाओं का मौन प्रदर्शन, मुंह पर लगाए रखें काली पट्टी
X
शाहीन बाग: दिल्ली विधानसभा चुनावी नतीजों के दिन शाहीन बाग में प्रदर्शन करने का अलग ही नजारा देखने को मिला। जहां लोगों को उम्मीद थी कि चुनावी परिणामों के दिन हर दिन से अलग विरोध प्रदर्शन देखने को मिलेगा। लेकिन कल के माहौल में प्रदर्शनकारियों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर खुद को मौन रखा।

शाहीन बाग: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे मगंलवार को जारी किया गया। जहां आप को एक बार फिर प्रचंड बहुमत से जीत हासिल हुई है। वहीं बीजेपी को करारी हार से सामना करना पड़ा। हालांकि पिछले साल के चुनाव से 4 सीटें बढ़त हासिल हुई है। जबकि कांग्रेस में कोई बदलाव नहीं देखा गया।

वहीं शाहीन बाग में करीब 56 दिनों से प्रदर्शन कर रही महिलाओं से उम्मीद था कि चुनावी नतीजों के बाद शाहीन बाग में कुछ अलग मुद्दे देखने को मिलेगा। लेकिन कल का माहौल ही कुछ अलग बदल गया। जहां इतने दिनों से केंद्र सरकार के खिलाफ लोग जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं मंगलावर को प्रदर्शनकारी महिलाएं मुंह पर काली पट्टी बांधे हुए खुद को मौन रखा। साथ ही हाथ में बैनर लेकर प्रदर्शन स्थल पर मौजूद रहीं। वहीं बैनर में लिखा था कि हम सब किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करते है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार इस मौन प्रदर्शन पर जब महिलाओं से बात की गई तो उन्होनें बताया कि जामिया के अदंर पुलिस की बर्बरता के खिलाफ हमनें मौन प्रदर्शन रखा है। वहीं चुनावी नतीजों पर बिना कोई प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए खुद को मौन रखा। हालांकि अन्य लोगों का कहना है कि उनका प्रदर्शन दिल्ली चुनाव से जुड़ा नहीं है, बल्कि केंद्र के फैसले सीएए के खिलाफ है।

वहीं प्रदर्शन स्थल पर कुछ लोगों की नजर अपने विधानसभा क्षेत्रों पर भी बनाए हुए रखा था। जहां आप के अमानतुल्लाह खान पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी। शुरुआती परिणामों में बीजेपी की जीत नजर आ रही थी, लेकिन बाद में आप प्रत्याशी ने खुद की बढ़त बनाकर बीजेपी के ब्रह्म सिंह को 70 हजार वोटों से हरा दिया।


Tags

Next Story