साथी को कस्टडी से छुड़ाने के लिए पुलिस कर्मियों को गोली मारने वाला शूटर धरा

नई दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने राजू बसोडिया गैंग के एक कुख्यात शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शार्प शूटर की पहचान अरुण कुमार उर्फ ढिल्लू के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 पिस्टल और 2 कारतूस बरामद किये हैं। पूछताछ में शूटर ने खुलासा किया कि वह जमीन के झगड़े में अपने चाचा की हत्या करने की जुगत में था। इससे पहले उसने हरियाणा पुलिस की कस्टडी से अपने साथियों को छुड़ाने के दौरान सब इंस्पेक्टर को गोली मारी थी।
डीसीपी अन्टो अल्फोंस ने बताया कि नजफगढ़ सब-डिवीजन के अंतर्गत आने वाला बाबा हरिदास नगर थाना बदमाशों व गैंगस्टरों पर नजर रख रहा था। एसआई सुंदर सिंह, एएसआई सीतारमण, हेड कांस्टेबल सुनील और जितेंद्र की एक टीम को जानकारी मिली थी कि अरुण उर्फ ढिल्लू गीतांजलि एंक्लेव गंदा नाला के पास आने वाला है। इसके बाद एसीपी नजफगढ विजय सिंह यादव की देखरेख में एसएचओ जगतार सिंह की पुलिस टीम ने ट्रैप लगाया और बदमाश को दबोच लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जमीनी विवाद में वह अपने चाचा की हत्या की योजना बना रहा था। इसने गत फरवरी महीने में अपने गैंग के साथ मिलकर हरियाणा पुलिस की टीम पर अटैक किया था। इस दौरान कुख्यात गैंगस्टर संदीप जठेड़ी और थान सिंह को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाया गया था। फायरिंग में एक गोली सब इंस्पेक्टर को भी लगी थी। हालांकि हरियाणा पुलिस ने थान सिंह को दोबारा गिरफ्तार कर लिया था। संदीप अभी भी फरार है। पूछताछ में पुलिस को पता चला की अरुण पर आठ मामले दर्ज है। वह हरियाणा के सांपला थाने का घोषित बदमाश है। कोर्ट भी इसे भगौड़ा घोषित कर चुकी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS