फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बाइक से करता था स्नैचिंग, गिरफ्तार

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बाइक से करता था स्नैचिंग, गिरफ्तार
X
नई दिल्ली की शाहदरा जिला पुलिस ने एक ऐसे स्नैचर को गिरफ्तार किया है, जो कि बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था। गिरफ्तार आरोपी का नाम मनोज है। पुलिस की माने तो आरोपी न्यू उस्मानपुर थाने का घोषित बदमाश है। उस पर हत्या की कोशिश, लूट, स्नैचिंग के करीब 16 मामले दर्ज हैं।

नई दिल्ली की शाहदरा जिला पुलिस ने एक ऐसे स्नैचर को गिरफ्तार किया है, जोकि बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था। गिरफ्तार आरोपी का नाम मनोज है। पुलिस की माने तो आरोपी न्यू उस्मानपुर थाने का घोषित बदमाश है। उस पर हत्या की कोशिश, लूट, स्नैचिंग के करीब 16 मामले दर्ज हैं। आरोपी अभी 20 दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक बरामद की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, शाहदरा पुलिस इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को बाइक सवार एक शख्स कस्तूरबा नगर स्थित रैन बसेरे के पास संदिग्ध दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर बाइक के कागजात मांगे। इस पर आरोपी पुलिस को कोई कागजात नहीं दिखा सका। जांच में पुलिस को पता चला कि जो नंबर प्लेट बाइक पर लगी है, वह फर्जी है। बाइक न्यू उस्मानपुर इलाके से चोरी की गई है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Tags

Next Story