बाराखंभा रोड मेट्रो स्टेशन पर महिलाओं के लिए बनाया विशेष सुविधा कक्ष

दिल्ली मेट्रो रेल निगम(डीएमआरसी) ने महिला यात्रियों की निजता को ध्यान में रखकर एक नई शुरूआत के रूप में विशेष सुविधा कक्ष बनाया है। बाराखंभा रोड स्टेशन पर बनाया गया यह सुविधा महिलाओं के लिए बेहद मददगार साबित होगी, दिल्ली में यह अनूठी पहल है जिसे दिल्ली मेट्रो ने शुरू किया है।
बाराखंभा रोड स्टेशन पर बनाए गए इस विशेष सुविधा कक्ष में महिलाओं की जरूरतों को देखते हुए कई सुविधाएं दी गई है। इस कक्ष में महिलाओं के लिए एक फ्री नेपकिन मशीन, पैड बदलने की सुविधा, व छोटे बच्चों को स्तनपान करवाने के लिए जगह मुहैया करवाई गई है।
इस विशेष कक्ष का उद्धाटन केंद्रीय पावर सचिव एस एन सहाय ने किया। इस मौके पर डीएमआरसी के एमडी डा. मंगू सिंह और पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) के सीएमडी राजीव शर्मा सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद थे।
जानकारी अनुसार इस कक्ष को स्टेशन के गेट नंबर 01 से जोड़ा गया है। करीब 100 वर्ग फुट में तैयार हुए इस कक्ष में कम से कम छह महिलाओं को बैठने की है। साथ महिलाओं की सुविधा के लिए यहां हर समय एक महिला सहायक भी मौजूद होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS