कैंपस में छात्रा का किया यौन उत्पीडन, जेएनयू छात्र गिरफ्तार

कैंपस में छात्रा का किया यौन उत्पीडन, जेएनयू छात्र गिरफ्तार
X
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के एक शोधार्थी को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। छात्रा ने आरोप लगाया कि उसे राघवेंद्र ने किसी काम के सिलसिले में अपने हॉस्टल में रुम में बुलाया था। उसके बाद छेड़छाड़ की गई।

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के एक शोधार्थी को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता भी जेएनयू की ही छात्रा है। आरोपी का नाम राघवेंद्र मिश्रा बताया गया है। वह संस्कृत विभाग का छात्र है और छात्रों के बीच योगी के नाम से भी फेमस बताया जाता है। आरोपी छात्र संघ अध्यक्ष पद पर भी निर्दलीय के तौर पर भी चुनाव लड़ चुका है।

पुलिस के मुताबिक छात्रा ने आरोप लगाया कि उसे राघवेंद्र ने किसी काम के सिलसिले में अपने हॉस्टल में रूाम में बुलाया था। लेकिन कुछ देर बाद उसके साथ छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर आरोपी उसके साथ हाथापाई पर उतर आया।

पीड़िता के चिल्लाने और रोने की आवाज सुन आसपास के रुम में रहने वाले छात्र और सिक्युरिटी गार्ड मौके पर पहुंचे। गार्ड ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी और छात्रा को अपने साथ वसंतकुंज नार्थ थाने ले गई। पीड़िता की ओर से दी गई शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

Tags

Next Story