निर्भया मामले के दोषियों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे

निर्भया मामले के दोषियों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे
X
नई दिल्ली में निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड के चारों दोषियों के शवों का शुक्रवार को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों के पैनल द्वारा किया गया। इसके बाद सभी के शव अंत्येष्टि के लिए उनके परिजनों को सौंप दिए गए।

नई दिल्ली में निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड के चारों दोषियों के शवों का शुक्रवार को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों के पैनल द्वारा किया गया। इसके बाद सभी के शव अंत्येष्टि के लिए उनके परिजनों को सौंप दिए गए।

तिहाड़ जेल अधिकारियों ने बताया कि वसंत कुंज इलाके में 16 दिसंबर 2012 को एक चलती बस में पैरामेडिकल की 23 वर्षीय छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार एवं उस पर हमले के चारों दोषियों मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी गई।

जेल अधिकारियों ने बताया कि शवों को आधे घंटे तक फंदे से लटका कर रखा गया, जो जेल नियमावली के मुताबिक फांसी पर चढ़ाने के बाद एक अनिवार्य प्रक्रिया है। तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने कहा, शवों की डॉक्टरों द्वारा जांच किए जाने और और चारों को मृत घोषित किए जाने के बाद, उन्हें पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल भेजा गया।

बाद में उनके शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए। जेल के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अक्षय का शव बिहार के औरंगाबाद स्थित उसके गांव ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुकेश के परिजन उसका शव राजस्थान ले जाएंगे।

विनय और पवन के शवों को दक्षिण दिल्ली स्थित रविदास कैम्प में मौजूद उनके घर ले जाया जाएगा। पोस्टमॉर्टम को लेकर अस्पताल और खासतौर पर मुर्दाघर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। यह पहला मौका है जब दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी जेल में चार दोषियों को एक साथ फांसी दी गई।

Tags

Next Story