गोली लगने के बाद तीन दिन तक दीवार के पास पड़ा रहा चोर

गोली लगने के बाद तीन दिन तक दीवार के पास पड़ा रहा चोर
X
नई दिल्ली के नरेला थाना इलाके में निर्माणधीन फ्लैट में चोरी करने आये चोर को गार्ड ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद घायल चोर तीन दिनों तक दीवार के पास पड़ा रहा। इसी बीच एक राहगीर की नजर उस पर पड़ी तो वह उसे लेकर अस्पताल में गया और उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। घायल चोर का नाम अमित (22) है। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।वहीं, पूछताछ के दौरान गार्ड ने पुलिस को बताया कि दो युवक चोरी की नियत से आये थे।

नई दिल्ली के नरेला थाना इलाके में निर्माणधीन फ्लैट में चोरी करने आये चोर को गार्ड ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद घायल चोर तीन दिनों तक दीवार के पास पड़ा रहा। इसी बीच एक राहगीर की नजर उस पर पड़ी तो वह उसे लेकर अस्पताल में गया और उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। घायल चोर का नाम अमित (22) है। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।वहीं, पूछताछ के दौरान गार्ड ने पुलिस को बताया कि दो युवक चोरी की नियत से आये थे।

शोर मचाने पर दोनों दीवार फांदकर भागने लगे। इसी बीच उसने गोली चल दी। उसने नहीं पता था कि गोली किसी को लगी है, उसे लगा कि बदमाश भाग गए हैं। इसलिए उसने पुलिस से शिकायत नहीं की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लालबहादुर (55) से उसकी बंदूक बरामद कर ली है और उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि गत पांच मार्च को आरोपी अमित अपने दोस्त आशू के साथ नरेला के निमार्णाधीन फ्लैट में चोरी करने के नियत से घुसा था। लोहे का सामान उठाने के दौरान आवाज सुनकर गार्ड ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर दोनों वहां से भागने लगे। इसी दौरान गार्ड ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी।

गोली अमित को जाकर लगी और वह दीवार की दूसरी तरफ गिर गया। दीवार के पास जाकर देखने पर उसे कोई दिखाई नहीं दिया तो उसे लगा कि दोनों चोर भाग गए है। इसलिए उसने घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी। उधर आशू भी अमित को वहीं छोड़कर फरार हो गया। उसने भी अमित के घर वालों को कुछ नहीं बताया। पुलिस मामला अमित के सहयोगी की तलाश कर रही है।

Tags

Next Story