कारों के टायर बदलने के बहाने करते थे चोरी, तीन गिरफ्तार

कारों के टायर बदलने के बहाने करते थे चोरी, तीन गिरफ्तार
X
नई दिल्ली के गोविंदपुरी थाना पुलिस ने ऐसे तीन चोरों को गिरफ्तार किया है, जोकि टायर बदलने के बहाने कारों के टायर चोरी करते थे। गिरफ्तार आरोपियों के नाम कुलदीप सिंह, हरदीप सिंह और सूरज है। पुलिस की माने तो आरोपी 25 से अधिक वारदात को अंजाम दे चुके है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के चार टायर बरामद किये है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

नई दिल्ली के गोविंदपुरी थाना पुलिस ने ऐसे तीन चोरों को गिरफ्तार किया है, जोकि टायर बदलने के बहाने कारों के टायर चोरी करते थे। गिरफ्तार आरोपियों के नाम कुलदीप सिंह, हरदीप सिंह और सूरज है। पुलिस की माने तो आरोपी 25 से अधिक वारदात को अंजाम दे चुके है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के चार टायर बरामद किये है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

डीसीपी आर पी मीणा ने बताया कि गोविंदपुरी इलाके में चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने के अलावा जगह-जगह पर पिकेट लगाकर वाहन की जांच शुरू की गई। इसी बीच शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि टायर चोरी करने वाले चोर गोविंदपुरी इलाके में आने वाले है। सूचना मिलते ही आरोपियों को पकड़ने के लिए एसएचओ सतीश राणा की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया।

टीम में एएसआई सुरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सतबीर, संजय, कांस्टेबल हरविंद्र मौजूद रहें। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपना जाल बिछाया और आरोपियों को मौके पर आते ही दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह कालकाजी और गोविंदपुरी इलाके में देर रात कारों के टायर चुराते थे।

Tags

Next Story