बाइक सबार बदमाशों ने ऑटो में बैठी एसआई महिला से छीना बैग

बाइक सबार बदमाशों ने ऑटो में बैठी एसआई महिला से छीना बैग
X
नई दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने ऑटो सवार एक एसआई महिला का बैग छीन लिया। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। बैग में 72 हजार रुपये कैश, मोबाइल फोन, सोने की चेन, दिल्ली पुलिस का आईकार्ड समेत अन्य दस्तावेज थे। एसआई का आरोप है कि वारदात के काफी देर बाद भी उनका फोन ऑन था। उन्होंने पुलिस से अपना फोन सर्विलांस पर लगाकर ट्रेस करने के लिए कहा। मगर पांडव नगर थाना पुलिस ने उनका नंबर सर्विलांस पर नहीं लगाया। उनका कहना है कि पुलिस तुरंत कार्रवाई करती तो आरोपी पकड़े जा सकते थे। फिलहाल पांडव नगर थाना पुलिस ने एसआई मंजू की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

नई दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने ऑटो सवार एक एसआई महिला का बैग छीन लिया। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। बैग में 72 हजार रुपये कैश, मोबाइल फोन, सोने की चेन, दिल्ली पुलिस का आईकार्ड समेत अन्य दस्तावेज थे। एसआई का आरोप है कि वारदात के काफी देर बाद भी उनका फोन ऑन था। उन्होंने पुलिस से अपना फोन सर्विलांस पर लगाकर ट्रेस करने के लिए कहा। मगर पांडव नगर थाना पुलिस ने उनका नंबर सर्विलांस पर नहीं लगाया। उनका कहना है कि पुलिस तुरंत कार्रवाई करती तो आरोपी पकड़े जा सकते थे। फिलहाल पांडव नगर थाना पुलिस ने एसआई मंजू की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, मंजू, इंदिरापुरम, गाजियाबाद में सपरिवार रहती हैं। परिवार में पति, चार साल की बेटी और तीन साल का बेटा है। वह दिल्ली पुलिस में बतौर एसआई है। फिलहाल उनकी तैनाती नई दिल्ली जिले के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में हैं। मंजू ने बताया कि उनकी मां दिल्ली के साउथ एक्स में रहती हैं। बृहस्पतिवार शाम को वह अपने दोनों बच्चों को लेकर अपनी मां से मिलने उनके घर गई थी। उन्होंने आनंद विहार से ऑटो लिया था। जैसे ही वह एनएच-24 अक्षरधाम के पास पहुंची, तभी बाइक सवार दो बदमाश उनके पास आए। बदमाशों ने पहले उनके बच्चे पर हाथ मारा तो वह बच्चे को बचाने लगी। इसी बीच एक बदमाश ने उनका बैग छीन लिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गए। आगे उन्होंने बताया कि उन्हें डर था कि बदमाश उनके बच्चों पर हमला न कर दे। इसलिए उन्होंने बदमाश का पीछा नहीं किया। लेकिन ऑटो चालक ने बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया, मगर बदमाश वहां से भाग निकले।

नहीं दिखाई दे रहा था बाइक का नंबर

मंजू के अनुसार, बदमाश लाल रंग की बाइक पर थे। बदमाशों ने पेन से नंबर प्लेट पर कुछ लिखा हुआ था। पास से भी नंबर प्लेट पर लिखा साफ दिखाई नहीं दे रहा था। उनका कहना है कि बदमाशों ने बचने के लिए पेन से नंबर को लिखा था। ताकि आसानी से किसी को नंबर दिखाई नहीं दे और सीसीटीवी कैमरे में भी कैद न हो।

Tags

Next Story