दिल्ली में विदेशी लोग नहीं मान रहे सरकार के निर्देश, मास्क के बिना घूम रहे

दिल्ली (Delhi) में चल रहे कोरोना महामारी (Coronavirus)के दौरान विदेशियों की लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल कोरोना पर काबू पाने के लिए लॉकाडाउन (Lockdown) का माहौल चल रहा है। इस बीच देखा गया कि एक विदेशी महिला बिना मास्क और ग्लव्स पहने साइकिल सवारी करते हुए सड़कों पर घूम रही है।
महिला की इस लापरवाही पर पुलिस ने रोक लगाई तो महिला पुलिस से ही उलझ गई। सूत्रों के अनुसार दिल्ली में उरुग्वे की एक महिला बिना मास्क और ग्लव्स पहने सड़कों पर घूम रही थी। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने शनिवार वसंत विहार के पश्चिमी मार्ग में रोककर पूछताछ करने लगी।
A woman from Uruguay was stopped by Police yesterday at Paschimi Marg in Vasant Vihar as she was cycling without wearing a pair of gloves or mask. She started arguing with Police and noted down the name of Police officer who asked her to wear gloves and mask: Delhi Police pic.twitter.com/GV45XD9X7r
— ANI (@ANI) April 12, 2020
विदेशी महिला ने दी पुलिस को धमकी
पुलिस ने महिला को मास्क लगाने के लिए समझाया। इस पर विदेशी महिला समझने के बजाय पुलिस से ही उलझ पड़ी। इतना ही नहीं उसने पुलिस अधिकारी को धमकाते हुए उसका नाम नोट किया, जिसने उसे ग्लव्स और मास्क पहनने के लिए कहा था।
दिल्ली पुलिस के अनुसार इस मामले को देखते हुए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। विदेशियों को मास्क पहनने को लेकर काफी समझाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वे समझने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है।
मास्क न लगाने पर होगी कार्रवाई
बता दें कि दिल्ली में फैलते कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया। सरकार ने कहा कि इस दौरान अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए बाहर निकलता हैं,तो उस पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली में बिना मास्क लगाए बाहर निकलने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत एक से छह महीने तक जेल की सजा काटनी होगी। साथ ही 200 रुपये से 1000 रुपये तक का जुर्माना भी वसूला जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS