Valentine Day 2020: दिल्ली एयरपोर्ट को इंडिगो एयरलाइन्स से हुआ प्यार, ट्विटर पर किया इजहार

Valentine Day 2020: वेलेंटाइन डे के मौके पर जहां एक तरफ पूरा देश प्यार और इश्क के रंगों में डुबा हुआ हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने पार्टनर इंडिगो एयरलाइन्स को प्यार का इजहार किया है, जिसके जवाब में इंडिगो एयरलाइन्स ने साथ निभाने का वादा किया है।
दरअसल आज वेलेंटाइन डे का दिन है जहां पूरे देश मोहब्बत में डुबा हुआ पड़ा है। वहीं कुछ लोग अपने पार्टनर के साथ वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रहा है तो कोई अपने प्यार का इजहार कर रहा है। जिसे देखते हुए कुछ कंपनी ट्विटर के जरिए अपने पार्टनर को प्यार का इजहार कर रहे है। दरअसल ट्वीट के जरिए पहले नेटफ्लिक्स और टिंडर ने एक- दूसरे से प्यार का इजहार किया। फिर दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने पार्टनर इंडिगो एयरलाइन्स को प्यार का इजहार किया।
दिल्ली एयरपोर्ट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अपने पार्टनर इंडिगो एयरलाइन्स को प्यार का इजहार करते हुए लिखा कि इंडिगो, मुझसे वादा करो कि तुम कभी मेरे रनवे से दूर नहीं भागोगे।
Hey @IndiGo6E, promise me you'll never run away from my runway! #DELlovesYou #ValentinesDay2020
— Delhi Airport (@DelhiAirport) February 14, 2020
जिसके जवाब में इंडिगो एयरलाइन्स ने लिखा कि डार्लिंग, तुम्हारा प्यार मुझे हमेशा सही समय पर वापस ले आता है।
@delhiairport Oh darling, your love brings me back on-time, every time! #DELlovesYou #ValentinesDay2020 #LetsIndiGo
— IndiGo (@IndiGo6E) February 14, 2020
जिसपर दिल्ली एयरपोर्ट ने जवाब दिया कि हमारे ढेर सारे फ्यूचर प्लान्स हैं।
My love, @IndiGo6e, we have so many future planes together! #DELlovesYou #ValentinesDay2020
— Delhi Airport (@DelhiAirport) February 14, 2020
तो इस पर इंडिगो एयरलाइन्स ने कहा कि जब तुम ये कहते हो, कुछ कुछ होता है।
@delhiairport Whenever you say that "kuch kuch hota hai" #DELlovesYou #ValentinesDay2020 #LetsIndiGo
— IndiGo (@IndiGo6E) February 14, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS