CAA विरोध प्रदर्शन में हिंसा, दिल्ली के इस इलाके में दिनभर रहा तनाव

CAA विरोध प्रदर्शन में हिंसा, दिल्ली के इस इलाके में दिनभर रहा तनाव
X
दिल्ली के मालवीय नगर इलाके के हौजरानी में नागरिकता कानून व एनआरसी के खिलाफ विरोध मार्च के दौरान पुलिस के साथ हुई हिंसक झड़प को लेकर दिल्ली पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है।

दिल्ली के मालवीय नगर इलाके के हौजरानी में नागरिकता कानून व एनआरसी के खिलाफ विरोध मार्च के दौरान पुलिस के साथ हुई हिंसक झड़प को लेकर दिल्ली पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। दंगा फैलाने के आरोप में 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ नामजद रिपार्ट दर्ज की गई है। इनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल है। उधर पुलिस का कहना है कि लोगों को विरोध प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी गई थी इसके बावजूद भी लोगों ने मार्च निकालने की की कोशिश की थी। इस घटना में 37 पुलिसकर्मी समेत करीब 50 लोग घायल हुये। सोमवार को भी घटना के बाद दिनभर इलाके में तनाव का माहौल रहा।

डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर के अनुसार मालवीय नगर थाने में आईपीसी की धारा 143,147,148,149,186,353,332,120बी और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। अभी तक की जांच में जिन लोगों के नाम सामने आये हैं उनमें इंद्राणी, सानिया, देविका, सुनीता, पूजा, अजरा, मेहनुमा, शबाना, यासमीन, सबीना, हैदर, सलाउद्दीन उर्फ बबलू, आबिद, सलमान, जाहिद, मुन्ना, वसीम गौरी, नईम, वकार, रहमान समेत और भी कई नाम शामिल है।

क्या था मामला?

डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मालवीय नगर में रविवार शाम को विरोध मार्च की किसी को इजाजत नहीं दी गई थी। इसके बावजूद भी लोगों ने जगह-जगह यातायात रोक दिया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकना चाहा तो कई पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौच व मारपीट की गई। महिला पुलिसकर्मियों के साथ न सिर्फ धक्का-मुक्की की गई बल्कि उन्हें काटा भी गया। पुलिसकर्मियों ने कानून के दायरे में रहकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। इस दौरान कई अन्य लोग भी जख्मी हुये जिन्हें सफदरजंग व एम्स में भर्ती करवाया गया था।


Tags

Next Story