अरविंद केजरीवाल ने कहा हम केंद्र के साथ मिलकर करेंगे दिल्ली का विकास

अरविंद केजरीवाल ने कहा हम केंद्र के साथ मिलकर करेंगे दिल्ली का विकास
X
केजरीवाल ने अमित शाह से मिलने के बाद एक ट्वीट करते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई, जो बहुत अच्छी व फलदायक रही। हमने कई मुद्दों पर बातचीत की। दोनों में इस बात की सहमति बनी है कि दिल्ली के विकास के लिए हम साथ मिलकर काम करेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। अमित शाह के नॉर्थ ब्लॉक स्थित आवास पर करीब 20 मिनट तक चली इस मुलाकात के दौरान दिल्ली से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई । बैठक के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात काफी सार्थक और अच्छी बैठक रही। मुलाकात में हम दोनों ही इस बात पर सहमत हुए कि दिल्ली के विकास के लिए हम साथ काम करेंगे।

प्रैसवार्ता में एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि शाहीन बाग पर अमित शाह से कोई चर्चा नहीं हुई है। केजरीवाल ने अमित शाह से मिलने के बाद एक ट्वीट करते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई जो बहुत अच्छी व फलदायक रही। हमने कई मुद्दों पर बातचीत की। दोनों में इस बात की सहमति बनी है कि दिल्ली के विकास के लिए हम साथ मिलकर काम करेंगे। दोनों ने ही दिल्ली के विकास के लिए एकसाथ मिलकर काम करने को लेकर सहमति जताई है।

गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में केजरीवाल के कामकाज संभालने के बाद यह उनकी गृह मंत्री अमित शाह के साथ पहली मुलाकात थी। पहले यह बैठक गृह मंत्रालय में होनी थी, लेकिन बाद में इसका स्थान बदल दिया गया। उधर, अमित शाह के साथ केजरीवाल की इस मुलाकात को दिल्ली में विकास के मद्देनजर काफी बेहतर समझा जा रहा है। क्योंकि, विधानसभा चुनाव के दौरान अमित शाह ने केजरीवाल पर आक्रामक निशाना साधा था।

Tags

Next Story