कोरोना वायरस फैलाने के शक में युवक की हत्या, तब्लीगी जमात कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गया था भोपाल

दिल्ली के बवाना में कोरोना संक्रमण फैलाने की साजिश रचने के शक में लोगों ने एक 22 वर्षीय युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान बवाना के हरेवली गांव निवासी महबूब अली के रूप में की गई है। पुलिस ने कहा कि अली तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल गया था और 45 दिनों के बाद सब्जियों के एक ट्रक में बैठकर दिल्ली वापस आया।
उसे आजादपुर सब्जी मंडी से पकड़ा गया था, लेकिन चिकित्सा परीक्षण के बाद उसे छोड़ दिया गया था। पुलिस ने बतया कि जब वह अपने गांव पहुंचा तो अफवाह फैल गई कि अली कोरोना संक्रमित है और वह लोगों में कोरोना वायरस फैलाने की साजिश रच रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उसे खेतों में ले जा कर पीटा गया। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS