उधार के रुपये नहीं लौटाने पर युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

उधार के रुपये नहीं लौटाने पर युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
X
नई दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में उधार के रुपये नहीं लौटाने पर एक युवक को गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। घायल युवक का नाम सोनू है। पुलिस ने सोनू की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल मामले की जांच कर रही है।

नई दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में उधार के रुपये नहीं लौटाने पर एक युवक को गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। घायल युवक का नाम सोनू है। पुलिस ने सोनू की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, सोनू, ज्योति नगर इलाके में सपरिवार रहता है। वह ड्राइवर है। कुछ समय पूर्व सोनू ने वजीराबाद निवासी आर्यमान से 10 हजार रुपये ब्याज पर उधार लिए थे। हर माह सोनू आर्यमान को रुपये का ब्याज दे रहा था। आर्थिक तंगी के चलते सोनू पिछले एक माह से आर्यमान को ब्याज नहीं दे पा रहा था। ब्याज न मिलने पर आर्यमान सोनू से अपने 10 हजार रुपये वापस मांगने लगा। इस पर सोनू ने रुपये लौटाने के लिए उससे कुछ समय मांगा।

बृहस्पतिवार रात को सोनू मीत नगर फ्लाईओवर के पास खड़ा था। इसी बीच आर्यमान वहां पहुंचा और उससे अपने रुपये मांगने लगा। इस पर सोनू ने कहा कि अभी उसके पास रुपये नहीं है। इतना सुनते ही आर्यमान उस पर भड़क गया और उसने पिस्टल निकालकर सोनू को गोली मार दी। इसके बाद आर्यमान मौके से फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ इक्ट्ठा हो गई। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस उसे लेकर अस्पताल गई, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश कर रही है।



Tags

Next Story