ब्याज पर रुपये देता था युवक, बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या

ब्याज पर रुपये देता था युवक, बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या
X
दिल्ली के कंझावला क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। देर रात गुरुवार को युवक को रुपयों के लेनदेन में गोली मारी गई है। मृतक युवक ब्याज पर रुपये देने का कार्य करता था।

कंझावला थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम साहिल डबास (24) है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। शुरूआती जांच के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि रुपयों के लेन-देन के चलते साहिल की हत्या की गई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

डीसीपी (रोहिणी) एसडी मिश्रा का कहना है कि गांव घेवरा में सुनील सपरिवार रहता था। बृहस्पतिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक को गोली मार दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में पुलिस को पता चला कि साहिल लोगों को ब्याज पर रुपये देता था। इसी वजह से उसकी हत्या की गई है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story