कुख्यात गैंगस्टर नासिक के करीबी की गोली मारकर हत्या, हत्यारे फरार

कुख्यात गैंगस्टर नासिक के करीबी की गोली मारकर हत्या, हत्यारे फरार
X
देश की राजधानी दिल्ली के भजनपुरा में बीते दिन एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही हत्यारे वहां से फरार हो चुके थे।

देश की राजधानी दिल्ली के भजनपुरा में बीते दिन एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही हत्यारे वहां से फरार हो चुके थे।

मिली जानकारी के अनुसार भजनपुरा इलाके में रात के करीब 10 बजे नाजिम नाम के युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। नाजिम के खिलाफ मारपीट, झगड़े के कई मामले दर्ज हैं बताया जा रहा कि वह दिल्ली के ही कुख्यात गैंगस्टर नासिक का करीबी था। नासिक के खिलाफ हत्या, लूट के कई राजधानी समेत कई राज्यों के थानों में दर्ज है।

शुक्रवार की रात नाजिम अपने साथियों के साथ पास के ही एक होटल में खाना खाने गया था। खाना खाकर लौटते समय रास्ते में 5 बदमाश मिले और उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। नाजिम को एक गोली सिर में व तीन सीने में लगी।

नाजिम की हत्या को लेकर गैंगवार की आशंका जताई जा रही है पर पुलिस ने इससे इंकार किया। पुलिस की माने तो ये हत्या आपसी रंजिश के कारण हुई है। आरोपियों को जल्द ही पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story