Delhi Election 2020: AAP नेता पहुंचेंगे आपके घर, बताएंगे रिपोर्ट कार्ड

Delhi Election 2020: AAP नेता पहुंचेंगे आपके घर, बताएंगे रिपोर्ट कार्ड
X
Delhi Election 2020: आम आदमी पार्टी के बड़े नेता और कार्यकर्ता दिल्ली के घरों में पहुंचकर आप पार्टी के कार्यों की जानकारी देंगे। आज अरविंद केजरीवाल दिल्ली छत्तरपुर, दिल्ली कैंट, महरौली आदि विधान सभा क्षेत्रों में रैलियां करेंगे।

दिल्ली में होने वाले चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता और कार्यकर्ता आपके घर पहुंचकर आपको पार्टी की रिपोर्ट रिपोर्ट कार्ड दिखाएंगे। आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली में किए गए काम को लेकर आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं।

अब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने फैसला लिया है कि आने वाले 7 दिनों में पार्टी के बड़े नेता और कार्यकर्ता दिल्ली के 50 लाख घरों में पहुंचेंगे। ये दल आपके घर पहुंचकर आपको पार्टी ने क्या काम किए हैं इसकी जानकारी देंगे।

आप देगी रिपोर्ट कार्ड और गारंटी कार्ड

आम आदमी पार्टी का यह दल लोगों के घर पहुंचकर सीधे संवाद करेगा। आप पार्टी के कार्यकर्ता "मेरा वोट काम को, सीधे केजरीवाल को" कैंपेन के तहत आपके घर पहुंचकर लोगों को पार्टी द्वारा किए गए कार्य की जानकारी देंगे और इससे जुड़ी रिपोर्ट कार्ड सौपेंगे।

इतना ही नहीं यह कार्यकर्ता आपको आने वाले पांच सालों के लिए गारंटी कार्ड देंगे, इस गारंटी कार्ड में उन कामों की जानकारी लिखी होगी जो पार्टी आने वाले पांच सालों में करेगी।


केजरीवाल के रोड शो

आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, बीजेपी के बड़े नेताओं ने दिल्ली में कमान संभाल ली है। आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल पार्टी का प्रचार करने में लगे हैं वहीँ बीजेपी की ओर से भारत के गृहमंत्री अमित शाह लगातार रैलियां कर रहे हैं। आज आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करावल नगर, गोकुलपुर, महरौली, छत्तरपुर और दिल्ली कैंट में रोड शो करेंगे।

Tags

Next Story