Delhi Election 2020: दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल ने स्कूलों की हालत खराब कर दी है - अमित शाह

दिल्ली में बीजेपी की रैली के दौरान भारत के गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर खूब बरसे हैं। अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर कई सारे आरोप लगाए। अमित शाह ने कहा अभी भी केजरीवाल कहते निर्लज कहते हैं कि हम शाहीन बाग वालों के साथ है। अमित शाह ने रैली में लोगों से पूछते हुए कहा क्या दिल्ली की दिल्ली की जनता को दंगे करने वालों और उकसाने वालों को वोट देना चाहिए?
अमित शाह रैली में केजरीवाल पर बरसे
गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली के करावल नगर में सम्बोधित कर रहे थे, अमित शाह ने कहा आप सरकार बस झूठे वादे करती है, इस सरकार ने दिल्ली को 20 साल पीछे धकेल दिया है। अमित शाह ने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री पुराने किए गए वादों की बात नहीं कर रहे हैं परन्तु मै उन्हें उनके पुराने वादे याद दिलाऊंगा।
Union Home Minister & BJP leader Amit Shah at a public rally in Delhi: Aaj bhi nirlaj ho kar kehte hain, hum Shaheen Bagh walon ke sath hain. Jo dange karate hain, jo dango ke liye uksate hain, unko Dilli walon ne vote dene chahiye? #DelhiElections2020 pic.twitter.com/LbIDLVTe5B
— ANI (@ANI) January 24, 2020
अमित शाह ने इस दौरान शाहीन बाग में CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन का भी जिक्र किया। अमित शाह ने कहा केजरीवाल आज भी बेशर्म होकर कहते हैं कि वो शाहीन बाग वालों के साथ है। अमित शाह ने कहा क्या आपको दंगे करने और दंगे के लिए उकसाने वालों को वोट करना चाहिए?
दिल्ली के स्कूल पर बोले गृहमंत्री अमित शाह
अरविन्द केजरीवाल सबसे अधिक इस बात का श्रेय लेते हैं कि उन्होंने दिल्ली के स्कूल की हालत ठीक की है। अमित शाह ने स्कूल के मुद्दे पर भी केजरीवाल को घेरा, अमित शाह ने कहा केजरीवाल ने कहा था 1000 नए स्कूल बनवाऊंगा। अमित शाह बोले मै केजरीवाल से पूछना चाहता हूं, कहां है वो स्कूल। अमित शाह ने कहा नए स्कूल तो छोड़ो केजरीवाल ने मौजूदा स्कूलों की भी हालत खराब कर दी है।
Union Home Minister & BJP leader Amit Shah at a public rally in Delhi: Kejriwal had promised to build 1000 new schools in Delhi, I want to ask where are those schools? You have worsened the state of existing schools as well. #DelhiAssemblyElections pic.twitter.com/3wi0DpwguQ
— ANI (@ANI) January 24, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS