Jamia Firing: गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की बात, सख्त कदम उठाने के दिए आदेश

Jamia Firing: दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में आज हुई फायरिंग के मामले में गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं। आज गोपाल नाम के शख्स ने जामिया में फायरिंग की जिसे दिल्ली पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए हैं। अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार इस तरह की घटना को कटाई बर्दाश्त नहीं करेगी। इस घटना को लेकर सरकार गंभीर है और दोषी को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जामिया फायरिंग की घटना पर खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि जो भी कानून को तोड़ेगा, उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी, कोई भी कानून और देश से बड़ा नहीं है।
आज दिल्ली में जो गोली चलाने की घटना हुयी है उसपर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें कठोर से कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
— Amit Shah (@AmitShah) January 30, 2020
केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी, इसपर गंभीरता से कार्यवाही की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।
जामिया में फायरिंग, विपक्ष ने सरकार को घेरा
आज जामिया में हुई फायरिंग के घटना के बाद प्रियंका गांधी, महबूबा मुफ्ती समेत विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेर लिया। विपक्ष इस घटना पर बीजेपी नेताओं द्वारा दिए भड़काऊ भाषण को जिम्मेदार बता रहे हैं। प्रियंका गांधी ट्वीट कर इस पर सीधे प्रधानमंत्री से सवाल दागा है, प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछते हुए लिखा था कि आप हिंसा के साथ है या अहिंसा के साथ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS