एक दर्जन पिस्टल के साथ हथियार सप्लायर दबोचा

एक दर्जन पिस्टल के साथ हथियार सप्लायर दबोचा
X
राजधानी में चुनावों की हलचल के साथ ही हथियार और शराब तस्करी रोकने के लिये दिल्ली पुलिस पहले के मुकाबले ज्यादा चौकन्ना दिख रही है। इसी क्रम में रोहिणी क्राइम ब्रांच ने एक शातिर हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी मेरठ से हथियार लेकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करता था।

राजधानी में चुनावों की हलचल के साथ ही हथियार और शराब तस्करी रोकने के लिये दिल्ली पुलिस पहले के मुकाबले ज्यादा चौकन्ना दिख रही है। इसी क्रम में रोहिणी क्राइम ब्रांच ने एक शातिर हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी मेरठ से हथियार लेकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करता था। एसीपी सुरेंद्र गुलिया के नेतृत्व वाली टीम के हत्थे चढ़े हथियार तस्कर का नाम अनिल पता चला है। इसके पास से 12 देशी पिस्टल और दो दर्जन से ज्यादा कारतूस बरामद हुये हैं। आरोपी मूलरूप से बागपत जिले के बड़ौत का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि एक हथियार सप्लायर सुल्तानपुरी बस स्टैंड के पास आने वाला है। एएसआई बहादुर शर्मा व संजय की टीम ने ट्रैप लगाया और अनिल को दबोच लिया। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही उन संपर्क सूत्रों का भी पता लगाया जा रहा है जिनसे आरोपी हथियार लेता था और जिन तक पहुंचाता था।

Tags

Next Story