अतिक्रमण हटाने पहुंची दिल्ली नगर निगम की टीम पर हमला, तीन गिरफ्तार

अतिक्रमण हटाने पहुंची दिल्ली नगर निगम की टीम पर हमला, तीन गिरफ्तार
X
दरियागंज थाना इलाके में अतिक्रमण हटाने पहुंची दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कई कर्मचारियों को कुछ युवकों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मारपीट के दौरान पुलिस ने तीन युवकों को मौके पर ही दबोच लिया।

दरियागंज थाना इलाके में अतिक्रमण हटाने पहुंची दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कई कर्मचारियों को कुछ युवकों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मारपीट के दौरान पुलिस ने तीन युवकों को मौके पर ही दबोच लिया। बाकी आरोपी मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुमित, राजेश और मोहित है।

पुलिस ने इनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा और ड्यूटी के दौरान हमला करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर फरार आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, दरियागंज इलाके में रविवार को पुस्तक बाजार लगता था। लेकिन अदालत के आदेश के बाद वहां पर कुछ लोग पायरेटेड और चोरी की किताबें सड़क पर लगाकर बेच रहे थे। एमसीडी ने कई बार इन लोगों से वहां अतिक्रमण करने से मना किया था।

बावजूद इसके वह लोग नहीं माने और उन्होंने रविवार फिर से सड़क पर किताब लगाकर बेचना शुरू कर दिया। निगम की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें वहां से जाने के लिए कहा। इसी बीच कुछ युवक निगम के कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। हमले के दौरान पुलिस कर्मियों ने निगम कर्मियों का बचाव कर तीन आरोपियों को दबोच लिया।

Tags

Next Story