Big Breaking: दिल्ली के नारायणा में सड़क हादसा, स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, घायल अस्पताल में भर्ती

देश में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबर सामने आती रहती हैं। वहीं दिल्ली के नारायणा से एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां एक डीटीसी बस की टक्कर स्कूल बस से हो गई।
गुरुवार यानि आज सुबह डीटीसी की क्लस्टर बस की टक्कर स्कूल बस से हो गई। स्कूल बस में 27 छात्र सवार थे। यह बस राजेंद्र नगर स्थित सलवान पब्लिक स्कूल की है। इस हादसे में 6 छात्र घायल हुए हैं। घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि स्कूल की बस यूटर्न ले रही थी और दूसरी तरफ से तेज रफ्तार से डीटीसी की क्लस्टर बस आ रही थी। उसी बीच डीटीसी बस ने स्कूल बस को टक्कर मार दी।
घायल छात्रों का इलाज कपूर नर्सिंग होम में चल रहा है। फिलहाल सभी छात्र खतरे से बाहर हैं। भर्ती छात्रों में से 4 छात्रों को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल ने छुट्टी दे दी है। बाकी दो को भी जल्दी ही छुट्टी दे दी जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दोनों बसों के ड्राइवरों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच नारायणा पुलिस थाने के एएसआई सुशील कुमार कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS