Video: बीजेपी नेता अमित मालवीय ने जेएनयू हिंसा पर प्रियंका गांधी को घेरा, शेयर किया वीडियो

Video: बीजेपी नेता अमित मालवीय ने जेएनयू हिंसा पर प्रियंका गांधी को घेरा, शेयर किया वीडियो
X
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें एम्स पहुंची प्रियंका गांधी से एबीवीपी एक्टिविस्ट शिवम चौरसिया मिल रहे हैं। लेकिन प्रियंका गांधी शिवम की बातों को नजरअंदाज करके पलट जाती हैं।

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने प्रियंका गांधी को एक वीडियो शेयर करते हुए घेरा है। अमित मालवीय ने जो वीडियो ट्वीटर पर साझा किया उसमे बीजेपी ABVP के एक्टिविस्ट शिवम चौरसिया प्रियंका गांधी को अपने ऊपर हुई हिंसा को बता रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि एबीवीपी एक्टिविस्ट शिवम चौरसिया प्रियंका गांधी को जेएनयू हिंसा में उस पर हुई हिंसा को बता रहे हैं, एक आदमी शिवम को वहां से जाने के लिए कह रहा है।

बीजेपी आईटी सेल के अमित मालवीय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, प्रियंका वाड्रा कितनी छोटी है? खैर, जब ABVP का एक्टिविस्ट शिवम एम्स पहुंची प्रियंका वाड्रा को JNU हिंसा में हुए अपने ऊपर अत्याचार को बता रहा है, बता रहा है कि मुझे AISA और SFI के गुंडों ने दौड़कर मारा, मुझे 16 टांके आए हैं। प्रियंका गांधी उनकी बातों को अनसुना करके चली जाती है।

इससे पहले 5 जनवरी को कुछ नकाबपोश गुंडों ने JNU कैंपस में तोड़फोड़ की थी, जिसमे छात्रसंग की अध्यक्ष आइशी घोष को गंभीर चोट आई थी। कई छात्रों को के साथ मारपीट की गई थी। जेएनयू में हुई इस हिंसा के बाद से ही आइशी घोष ABVP पर इसका आरोप लगा रही है वहीँ ABVP का आरोप है कि यह लेफ्ट पार्टी की ही सोची समझी साजिश है।

Tags

Next Story