भाजपा सांसदों ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- ईमानदारी से काम करते तो विज्ञापनों पर न खर्च करने पड़ते करोड़ों रूपए

भाजपा सांसदों ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- ईमानदारी से काम करते तो विज्ञापनों पर न खर्च करने पड़ते करोड़ों रूपए
X
उन्होंने केजरीवाल से पूछा कि ऐन चुनाव के समय ही नई नई घोषणाए क्यों, आखिर 2 महीने पहले ही मुफ्त बांटने की घोषणाएं क्यों हो रही है।

राज्यसभा सांसद विजय गोयल व लोकसभा सदस्य प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) ने शनिवार को जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर मौजूद सैंकड़ो लोगों को संबोधित करते हुए गोयल व वर्मा ने केजरीवाल पर जमकर हमला बोला और कहा कि इन्हें भगाओ दिल्ली बचाओ।

विज्ञापनों पर खर्च किया जनता का पैसा

दोनों सांसदों ने कहा कि राजनीति बदलने वाले खुद बदल चुके है। आज हालात यह है कि पांच साल में दिल्ली में काम नहीं किया और अब करोड़ो के प्रचार कर लोगों को विकास दिखा रहे है। अगर ईमानदारी से काम किया होता तो आज केजरीवाल को विज्ञापनों पर लोगों के खून पसीने की कमाई के करोड़ो रूपए खर्च नहीं करने पड़ते।

चुनाव के समय क्यों हो रही नई घोषणाएं

उन्होंने केजरीवाल से पूछा कि ऐन चुनाव के समय ही नई नई घोषणाए क्यों, आखिर 2 महीने पहले ही मुफ्त बांटने की घोषणाएं क्यों हो रही है। इन मुफ्त बांटने वाली घोषणाओं को 5 साल पहले क्यों नहीं किया गया जिससे लोगों को बहुत लाभ मिलता। गत 5 साल तक केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता के विकास के लिए कुछ नहीं किया, इसलिए अब दो महीने पहले वे विज्ञापन के माध्यम से टीवी, एफएम रेडियो, समाचार-पत्र, होर्डिंग्स में करोड़ों रूपया जनता का फूंक रहे हैं।

डेंगू पर दिल्ली नगर निगम ने किया काम

गोयल ने आंकड़ें जारी करते हुए कहा कि डेंगू के 10 मिनट के विज्ञापनों पर ही उन्होंने करोड़ों रूपए खर्च कर दिए, जबकि 2017 से लेकर 2020 तीन साल के ही आंकड़ों को लें तो डेंगू एवं अन्य बीमारियों पर दिल्ली सरकार ने 1 प्रतिशत भी खर्च नहीं किया। न ही दिल्ली नगर निगम को रूपया दिया गया। जबकि डेंगू का श्रेय दिल्ली नगर निगम को जाना चाहिए। अब यही काम वो प्रदूषण को लेकर ऑड-ईवन योजना में करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदूषण पर उन्होंने रोड डस्ट, कंस्ट्रक्षन डस्ट, यमुना की सफाई पर कुछ नहीं किया। पर अब ऑड-ईवन के बड़े-बड़े करोड़ों के विज्ञापन सारी दिल्ली में करेंगे। सांसद वर्मा ने कहा कि केजरीवाल एक झूठ को सच करने के लिए सौ बार झूठ बोलते हैं। उन्होंने आज तक अपने ही साथियों को धोखा दिया और पार्टी से बाहर कर दिया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story