भाजपा संसदीय दल की बैठक आज

नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) को लेकर संसद के बाहर और भीतर मचे बवाल के बीच बजट सत्र के दौरान भाजपा संसदीय दल की पहली बैठक मंगलवार को होगी। इसमें आक्रामक विपक्ष के हमलों को नाकाम करने के लिए प्रधानमंत्री पार्टी सांसदों को सीएए व एनआरसी को लेकर नया निर्देश दे सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार,राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर जेपी नड्डा की ताजपोशी के बाद वे पहली बार संसदीय दल की बैठक में हस्सिा लेंगे। इसलिए माना जा रहा है कि सबसे पहले उनका औपचारिक स्वागत होगा। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व गृहमंत्री अमित शाह स्वागत भाषण देंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री सीएए और एनआरसी को लेकर सांसदों से चर्चा कर सकते हैं। जानकारी के तहत मोदी पिछली बैठकों की तरह भाजपा सांसदों को फिर से मौजूदा हालात से निपटने के लिए कोई कार्यक्रम दे सकते हैं।
इसके अलावा वे बजट प्रावधानों से जुड़ी जानकारियों को अपने लोकसभा क्षेत्र में पहुंचाने के लिए अपने सांसदो को नए संपर्क अभियान का लक्ष्य भी दे सकते हैं। इस बैठक में गृहमंत्री की और से शाहीन बाग पर भी चर्चा की जा सकती है।
इसके अलावा वत्तिमंत्री नर्मिला सीतारमन भी बजट की बारीकियों को समझाने के लिए सांसदों को संबोधित कर सकती हैं। संसद में विपक्षी दलों द्वारा किए जा रहे हमलों से निपटने के लिए भी इस बैठक में कोई कारगर रणनीति तय की जा सकती है।
बतादें कि संसद के बजट सत्र में विपक्ष काफी आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए है और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा कराना भी सरकार के लिए मुश्किल बन गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS