Delhi Election 2020: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह की आज दिल्ली में तीन बड़ी रैलियां

Delhi Election 2020: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह की आज दिल्ली में तीन बड़ी रैलियां
X
Delhi Election 2020: दिल्ली चुनाव के मद्देनजर आज दिल्ली में बीजेपी और आप पार्टी के बड़ी रैलियां आयोजित होंगी। गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में आज तीन तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। अरविंद केजरीवाल रोड शो के जरिए चुनाव प्रचार करेंगे।

दिल्ली चुनाव 2020 को लेकर सभी पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने कमान संभाल रखी है। बीजेपी के दोनों बड़े नेता आज दिल्ली में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह आज दिल्ली में रैलियां करेंगे।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी आज रोड शो करेंगे। अरविंद केजरीवाल दिल्ली में आज राजिंदर नगर, शकूर पुर बस्ती, हरी नगर और मोती नगर इलाके में रोड शो करेंगे। दिल्ली चुनाव की तारीख नजदीक आते आते पार्टियों के शीर्ष नेता दल दिल्ली में एक्टिव हो चुके हैं।

दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव होने हैं वहीं चुनावों का नतीजा 11 फरवरी को आएगा। आम आदमी पार्टी जहां घर घर जाकर पार्टी द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट कार्ड दिखा रही है। वहीं बीजेपी दिल्ली में पानी की समस्या आदि को लेकर आप पार्टी पर हमलावर है।

Tags

Next Story