एनआरसी को लेकर, सीएम केजरीवाल के घर के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन

एनआरसी को लेकर, सीएम केजरीवाल के घर के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजनशिप यानी एनआरसी (NRC) को लेकर दिए बयान के बाद बृहस्पतिवार को उनके घर के बाहर भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए उनके ऊपर पानी की बौछार करनी पड़ी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) द्वारा नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजनशिप यानी एनआरसी (NRC) को लेकर दिए बयान के बाद बृहस्पतिवार को उनके घर के बाहर भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए उनके ऊपर पानी की बौछार करनी पड़ी।

इसके पहले भाजपा के नेता नीलकंठ बख्शी और कपिल मिश्रा ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली के संसद मार्ग थाने में मामला दर्ज करवाया। उन्होंने सीएम पर आरोप लगाया कि वह एनआरसी को लेकर शांति भंग कर रहे व अफवाह फैला रहे हैं।

बता दें कि बुधवार को एक बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया द्वारा दिल्ली में एनआरसी लागू होने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में एनआरसी लागू होती है तो मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) को दिल्ली छोड़कर जाना पड़ जाएगा।

सीएम के इस बयान के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी ने पलटवार किया और कहा कि आखिर कैसे एक आईआरएस अधिकारी को ये नहीं पता कि एनआरसी क्या होती है? उन्होंने सीएम से पूछा कि क्या आप दूसरे राज्यों से आने वालों को विदेशी मानते हैं?

उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, उन्हें ये भी पता नहीं कि एनआरसी का क्या मतलब होता है। फिलहाल भारतीय जनता पार्टी को लंबे समय के बाद आम आदमी पार्टी को घेरने का मौका मिल गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story