इंडियन बैंक के निदेशक मंडल ने इलाहाबाद बैंक के विलय को दी सैद्धान्तिक मंजूरी

इंडियन बैंक के निदेशक मंडल ने इलाहाबाद बैंक के विलय को दी सैद्धान्तिक मंजूरी
X
इंडियन बैंक के निदेशक मंडल ने विचार विमर्श के बाद इलाहाबाद बैंक के इंडियन बैंक में विलय को सैद्धान्तिक मंजूरी दे दी। विलय के बाद इस संयुक्त इकाई की देशभर में 6,100 शाखाएं होंगी।

इंडियन बैंक (Indian Bank) के निदेशक मंडल ने बैंक में इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) के विलय को सैद्धान्तिक मंजूरी दे दी। इंडियन बैंक ने बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने शेयरों के तरजीही निर्गम के जरिये सरकार की ओर से 5,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

देशभर में संयुक्त इकाई की होंगी 6100 शाखाएं

निदेशक मंडल ने विचार विमर्श के बाद इलाहाबाद बैंक के इंडियन बैंक में विलय को सैद्धान्तिक मंजूरी दे दी। विलय के बाद इस संयुक्त इकाई की देशभर में 6,100 शाखाएं होंगी। साथ ही इसकी तीन देशों में भी उपस्थिति होगी।

विलय के बाद संयुक्त इकाई का कारोबार आठ लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा। केंद्र सरकार ने पिछले महीने सार्वजनिक क्षेत्र के दस बैंकों का विलय कर चार बैंक बनाने की घोषणा की है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story