बहन के इश्क से नाराज था भाई, आशिक की गला काटकर दी हत्या

दिल्ली में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। कभी-कभी छोटी सी बातों को लेकर भी लोग इतने आक्रोशित हो जाते हैं कि वह यह नहीं समझ पाते कि हत्या किसी बात का समाधन नहीं है। दिल्ली में ऐसी ही एक अमानवीय घटना घटित हुई है। जिसमें एक भाई ने अपनी बहन के दोस्त (Sister's Friend) की चाकू से गला रेतकर (Cut Throat) हत्या कर दी। हत्या करने का कारण बस इतना सा था कि भाई को युवक की उसकी बहन के साथ दोस्ती पसंद नहीं थी।
दोनों के मिलने से भाई को ऐतराज था
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम प्रशांत था। वह अपने परिवार के साथ पश्चिम विहार वेस्ट के भीम नगर में रहता था। प्रशांत के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि आरोपी अपने परिवार के साथ पड़ोस में रहता है। आरोपी को इस बात का शक था कि प्रशांत का उसकी बहन के साथ अफेयर (Suspicion Of Affair) चल रहा है। प्रशांत के उसकी बहन के साथ मिलने जुलने से आरोपी व उसके परिवार को ऐतराज था। उसके बाद भी वह दोनो मिलते थे।
चाकू से गर्दन काटी
रविवार को आरोपी ने दो दोस्तों के साथ मिलकर प्रशांत को सब्जी मंडी के पास घेर लिया। उन लोगों के बीच उस समय झगड़ा हुआ लोकिन तब मामला शांत हो गया। रात के खाने के समय कोई पड़ोस में रहने वाला युवक प्रशांत के घर आया और प्रशांत को बुला कर ले गया। प्रशांत की मां ने छोटे भाई को भी प्रशांत के पीछे जाने के लिए कहा। छोटे भाई ने जाकर देखा तो आरोपी पहले से ही वहां खड़े हुए थे। एक आरोपी ने प्रशांत को पकड़ लिया। बाकी दो आरोपियों ने चाकू से प्रशांत के ऊपर लगातार वार किया। उसके बाद प्रशांत को जमीन पर गिराकर आरोपी ने चाकू से उसकी गर्दन काट दी। जब प्रशांत को बचाने के लिए छोट भाई उस तरफ भागा तो तीनो आरोपी वहां से भाग गए।
आरोपी घर से फरार
रात करीब 12 बजे पीसीआर को भीम नगर स्थित रेलवे लाइन पर हत्या की सूचना मिली थी। सूचना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने रेलवे लाइन पर प्रशांत का शव पड़ा देखा। खून से लथपथ हालत में पुलिस ने प्रशांत को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने प्रशांत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में तीनो आरोपियों के घर छापेमारी की लेकिन तीनों घर से फरार थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS