युवक ने प्यार करने से किया इंकार, युवती ने किया ये हश्र

नई दिल्ली के मधु विहार थाना इलाके में युवती से दोस्ती करने के लिए मना करना एक युवक को भारी पड़ गया। इस पर युवती भड़क गई और उसने युवक की शिकायत अपने परिजनों से कर दी। इतना सुनते ही युवती का भाई अपने दोस्तों के साथ युवक के पास गया और उसने उस पर चाकू से हमला कर दिया।
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस 23 वर्षीय युवक को अस्पताल लेकर गई, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, युवक, मधु विहार इलाके में सपरिवार रहता है। उसके पड़ोस में एक युवती रहती हैं। दोनों काफी लंबे समय से दोस्त थे। बृहस्पतिवार रात को युवती उससे मिलने आई। इस दौरान युवक ने उसके साथ दोस्ती रखने से मना कर दिया और वापस जाने को कहा।
यह सुनते ही युवती भड़क गई और अपने घर चली गई। घर पहुंचकर उसने अपने भाई से युवक की शिकायत की। शिकायत सुनते ही भाई गुस्से में अपने दो दोस्तों के साथ युवक के पास गया। इससे पहले युवक कुछ समझ पाता, उन्होंने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच युवती के भाई ने युवक पर चाकू से उसके सिर और हाथ पर हमला कर दिया । खून से लथपथ हालत में आरोपी युवक को मौके पर छोड़कर भाग गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS