करावल नगर में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, आपसी रजिंश बनी वजह

करावल नगर में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, आपसी रजिंश बनी वजह
X
पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश के चलते किशोर की हत्या की गई है। पुलिस आपसी रंजिश के अलावा बाकी दृष्टिकोणों से भी मामले की जांच कर रही है।

दिल्ली के करावल नगर थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम किशोर (42) है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

शुरूआती जांच में पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश के चलते किशोर की हत्या की गई है। पुलिस आपसी रंजिश के अलावा बाकी दृष्टिकोणों से भी मामले की जांच कर रही है। डीसीपी (नॉर्थ-ईस्ट) वेद प्रकाश सुर्या ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक, किशोर, शिव विहार, अनिल रेस्टोरेंट के पीछे वाली गली में सपरिवार रहते थे। उनका अपना काम है। बृहस्पतिवार रात वह किसी काम से अपनी स्कूटी लेकर हनुमान मंदिर के पास से गए थे। मंदिर के पास पहुंचने के बाद वह अपनी स्कूटी खड़ी करके उस पर बैठ गए।

इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश वहां आये और उन्होंने उन पर करीब आधा दर्जन गोलियां चलाई। इस दौरान तीन गोली किशोर को लगी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें जीटीबी अस्पताल में लेकर गई।

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी और किशोर कई सालों से एक दूसरे को जानते थे। दोनों के बीच कई सालों से झगड़ा चल रहा था। इसके चलते ही आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की कर रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story