सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिवाली से पहले होगी होमगार्ड की 5700 भर्तियां

सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिवाली से पहले होगी होमगार्ड की 5700 भर्तियां
X
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) नजदीक आते जा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) ने दिवाली से पहले दिल्लीवासियों को तोहफा दिया है। केजरीवाल ने कहा है कि दिवाली से पहले दिल्ली सरकार 5700 होम गार्ड की भर्ती (Home Guard Recruitment) करेगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार जनता की खुशी का पूरा ध्यान रखे हुए है। दिवाली से पहले केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को तोहफा दिया है। अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि दिल्ली सरकार होमगार्ड की 5700 भर्तियं करेगी।

जानकारी के मुताबिक साठ साल के कम के लोग इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। शुक्रवार को होम गार्ड दिल्ली सीएम केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि दिवाली से पहले दिल्ली सरकार होम गार्ड की 5700 भर्तियां करेगी।

सीएम केजरीवाल के इस ऐलान को आगामी चुनाव में फायदे को देखते हुए लिया गया निर्णय माना जा रहा है। चुनाव के नजदीक आने के बाद सीएम केजरीवाल दिल्लीवासियों को बहुत कई तरह की राहत पहले ही दे चुके हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story