CM केजरीवाल का बड़ा ऐलानः 200 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी बिजली, नहीं देना होगा बिल

CM केजरीवाल का बड़ा ऐलानः 200 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी बिजली, नहीं देना होगा बिल
X
गुरूवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कान्फ्रेंस की। इस दौरान केरीवाल ने कहा कि देशभर में सबसे सस्ती बिजली दिल्ली के लोगों को मिलती है।

गुरूवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कान्फ्रेंस की। इस दौरान केरीवाल ने कहा कि देशभर में सबसे सस्ती बिजली दिल्ली के लोगों को मिलती है।

उन्होंने कहा कि बिजली को लेकर चार समस्याएं थीं। पहले बिजली के बिल ज्यादा आते थे। कंपनी का बुरा हाल था। इंफ्रास्ट्रचर खराब हो चुका था। पिछले चार सालों में इन सभी सुधार हुआ है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि दो सौ यूनिट तक बिजली खर्च करने पर बिजली बिल माफ है। 201 से 400 तक पचास फीसदी सब्सिडी दी जाएगी।

केजरीवाल ने कहा कि हमारी साफ नीयत की वजह से बिजली के बिलों में भारी गिरावट आई है। कोई भी ऐसा राज्य नहीं है जहां बिजली बिल के दाम नहीं बढ़े हों, लेकिन दिल्ली में नहीं बढ़े।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। आज बिजली कंपनियों के पास कैश है, उनके घाटे कम हो रहे हैं। बिजली के बिलों में काफी गिरावट है।

उन्होंने कहा कि लोग 200 यूनिट्स तक के बिजली के बिल के लिए 622 रूपये का भुगतान करते थे, अब मुफ्त है। 250 यूनिट्स के लिए 800 रूपये भुगतान करते थे अब 252 रूपये भुगतान करने होंगे। 300 यूनिट्स के लिए 971 रूपये भुगतान करते थे अब 526 रूपये भुगतान करने होंगे। 400 यूनिट्स के लिए 1320 रूपये का भुगतान करते थे, अब वे 1075 रूपये का भुगतान करेंगे।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story