निर्भया कांड दोषियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि लोग अपराध करने से पहले 10 बार सोचें: सीएम केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को निर्भया मामले दोषियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। पत्रकारों से मुखातिब होते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि निर्भया मामले में पूरा देश सड़कों पर आ गया था, अब कई साल बीत चुके हैं।
हमारा मानना है कि दोषियों को ऐसी कड़ी सजा मिलनी चाहिए कि लोग ऐसे अपराध करने से पहले 10 बार सोचें। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रपति से दोषियों को किसी भी प्रकार की दया नहीं दिखाने की सिफारिश की है।
समाज को भीतर से आत्मनिरीक्षण करना चाहिए
इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर कहा कि यह कानून-व्यवस्था, और अमल करने की विफलता है। मेरा मानना है कि समाज को भीतर से आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on crimes against women in the country: It is a failure of law & order, and enforcement. I believe the society should introspect from within. https://t.co/ogBjSN5Nne
— ANI (@ANI) December 2, 2019
दिल्ली सरकार ने दया याचिका खारिज करने की शिफारिश की
निर्भया कांड में दोषियों ने दया याचिका के लिए आवेदन किया था। जिसपर दिल्ली सरकार ने रविवार को 2012 निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले में एक दोषी की याचिका को खारिज करने की सिफारिश की।
वहीं दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार निर्भया कांड के एक दोषी द्वारा दायर दया याचिका को खारिज करने की सिफारिश की थी। साथ ही कहा था यह अपीलकर्ता द्वारा किए गए चरम क्रूरता का अधिक जघन्य अपराध है।
यह ऐसा मामला है जहां दूसरों को इस तरह के अत्याचार करने वाले अपराधों से बचने के लिए अनुकरणीय दंड दिया जाना चाहिए। दया याचिका में कोई योग्यता नहीं है, दृढ़ता से अस्वीकृति के लिए सिफारिश की गई है।
4 नवंबर को राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजी गई
गौरतलब है कि निर्भया कांड मामले में 4 दोषियों में से सिर्फ एक विनय शर्मा ने दया याचिका दाखिल की है। दिल्ली की तिहाड़ जेल ने कोर्ट को बताया मामले के चार दोषियों में से एक ने 4 नवंबर को राष्ट्रपति के पास दया याचिका दी है, जो सरकार के पास भिजवा दी गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS