दिल्ली विधानसभा चुनाव: टिकट बटवारे को लेकर नेताओं के बीच टकराव

हरियाणा विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने के लिए पार्टी टिकट को लेकर खींचतान सभी पार्टियों में देखी जा सकती है। हर एक पार्टी बहुत सोच समझ कर उम्मीदवार खड़ा करना चाहती है जिससे कि विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित की जा सके। लेकिन पार्टी के नेताओं (Party Leaders) के करीबियों को टिकट न मिलने से उनकी नारागजी भी पार्टी को चुनाव में भारी नुकसान पहुंचा सकती है।
वर्तमान-पूर्व पार्षद दावेदार
टिकट के लिए दावेदारी किसी एक पार्टी के लिए ही सिरदर्द नहीं है। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) भी नजदीक आते जा रहें हैं। ऐसे में चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी से कई नेता टिकट (Party Ticket) की दावेदारी कर रहे हैं। भाजपा के लिए परेशानी की बात यह है कि यह टिकट के दावेदार कोई और नहीं भाजपा के ही वर्तमान या पूर्व पार्षद हैं। जो कि टिकट बंटवारे (Ticket Distribution) को लेकर अपनी ही पार्टी के लिए परेशानियां खड़ी कर रहे हैं। रविवार को ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जो कि भाजपा के लिए सार्वजनिक तौर पर असहज स्थिति पैदा करने वाली घटना थी।
वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भिड़े
रविवार को बीजेपी ने दिल्ली के 22 विधानसभा एरिया की अनधिकृत कॉलोनियों में इसी मुद्दे पर केजरीवाल सरकार की घेराबंदी करने के लिए जनसभा का आयोजन किया था। आयोजन के दौरान कुछ जगहों पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी के पार्षद पूर्व विधायक एवं अन्य पदाधिकारी आपस में ही भिड़ (Confrontation) गए। इस भिडंत की वजह से पार्टी की बदनामी तो हुई ही, साथ ही जनसभा का मुद्दा ही डाइवर्ट हो गया।
टिकट को लेकर साउथ एमसीडी अध्यक्ष भी मार चुके हैं पत्नि को थप्पड़
टिकट को लेकर भिडंत की यह पहली घटना नहीं है। दिल्ली के द्वारका इलाके में भी बीजेपी की दो महिला पार्षदों ने विधानसभा टिकट की दावेदारी को लेकर एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इसके अलावा सोशल मीडिया में भी पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें साउथ एमसीडी की पूर्व मेयर सरिता चौधरी को उनके पति और महरौली जिले के अध्यक्ष आजाद सिंह ने सबके सामने पार्टी दफ्तर के अंदर थप्पड़ मार दिया था। इनके बीच भी एक ही जगह से टिकट की दावेदारी को लेकर झगड़ा चल रहा था। जानकारी के मुताबिक यह घटनाएं दिल्ली विधानसभा चुनाव के नेतृत्व के लिए चिंता का विषय बन गई हैं। पता चला है कि दिल्ली विधनसभा चुनाव के प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार की घटना को लेकर नाराजगी जताई है व घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
मौजूदा पार्षद अनुभवहीन
पिछले एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने किसी भी पुराने उम्मीवार को टिकट नहीं दिया था। इस समय एमसीडी के सारे पार्षद नए हैं जिन्हें पार्टी में किसी भी पद का अनुभव नहीं है। लेकिन माना जा रहा कि कुछ पार्षद दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं के करीबी हैं, उन्हीं की शह पर यह पार्षद टिकट की दावेदारी पेश कर रहे हैं। टिकट के लिए पार्षदों के बीच तनातनी आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS