कांग्रेस अध्यक्ष का दावा, आप ने गारंटी नहीं बल्कि जुमला कार्ड किया है जारी

कांग्रेस अध्यक्ष का दावा, आप ने गारंटी नहीं बल्कि जुमला कार्ड किया है जारी
X
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने गारंटी कार्ड को जुमला कार्ड करार दिया है। कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपनी संभावित हार के कारण जारी किया है। हताश और निराश हाेकर गांरटी कार्ड जारी करके दिल्ली के लोगों को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रही है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों में जुबानी जंग छिड़ी हुई है इसके चलते कांग्रेस पार्टी ने आप पार्टी पर बोला हमला और कहा आम आदमी पार्टी (आप) अपनी संभावित हार से हताश और निराश हाेकर गांरटी कार्ड जारी करके दिल्ली के लोगों को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रही है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने इसे ''जुमला कार्ड'' करार दिया है।

सुभाष चोपड़ा ने केजरीवाल द्वारा गांरटी कार्ड में किए गए 10 वायदाें की कलई खोलते हुए कहा कि एक ओर केन्द्र व दिल्ली सरकार हाई टेंशन लाईन के अन्तर्गत आने वाली अनाधिकृत काॅलोनियों को धारा 7ए के तहत नियमन से बाहर रख रही है, वहीं दूसरी ओर अब जनता के विरोध को देखते फिर हाई टेंशन के नाम लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में एक भी नया विश्वविद्यालय केजरीवाल सरकार ने नही बनाया, जबकि 20 काॅलेज खोलने का वायदा किया था। चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली को दूषित पानी पिलाने वाले केजरीवाल, कांग्रेस की कैश बेक योजना को मिले भारी समर्थन से बोखला कर आज पानी की बात कर रहे है बल्कि सच तो यह है कि आज अनाधिकृत कालोनियों में पीने का पानी उपलब्ध ही नहीं है और न ही इन्होंने पानी का कोई नया ट्रीटमेन्ट प्लांट बनाया गया है और न ही यूजीआर।

उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में एक भी नया अस्पताल न बनाने वाली केजरीवाल सरकार ने अब भी नया अस्तपाल बनाने की बात न कहकर अपने इरादों को साफ कर दिया है। जबकि कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा कि यमुना को प्रदूषण मुक्त करने व ज्यादा पेड़ लगाने का वादा करने वाले सीएम केजरीवाल पहले दिल्ली की जनता को यह बताए कि दिल्ली में हरित क्षेत्र कम क्यों हुआ, तथा साथ ही यह भी बताऐं कि ककरोला नहर से यमुना तक काॅलोनियों के सीवर के लिए 36 सौ करोड़ की लागत से बनाए जा रहे इंटरसेप्टर के काम को क्यों रोका गया।


Tags

Next Story