अतिशी पैम्फलेट मामलाः DCW ने पूर्वी दिल्ली के DCP को पत्र लिखकर 11 मई तक मांगा जवाब

दिल्ली महिला आयोग ने पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी अतिशी के खिलाफ पैम्फलेट प्रसारित किए जाने की खबरों को पूर्वी दिल्ली के डीसीपी को पत्र लिखा है। पत्र में दिल्ली महिला आयोग ने डीसीपी से 11 मई तक एफआईआर की रिपोर्ट, आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी, जांच की वर्तमान स्थिति को लेकर जवाब दाखिल करने को कहा है।
DCW has taken suo-motu cognizance & written to East Delhi DCP over reports of a pamphlet being circulated against AAP candidate from East Delhi, Atishi. DCW has asked the DCP if FIR's registered, accused identified&arrested & current status of probe. DCP to file reply by 11 May.
— ANI (@ANI) May 9, 2019
बता दें कि आप नेता अतिशी ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर ने उनके खिलाफ पोस्टर-पैम्फलेट बंटवाए हैं। वहीं गौतम गंभीर का कहना है कि अगर उनके खिलाफ एक भी सबूत पेश कर दें तो वह इस्तीफा दे देंगे। गंभीर ने यह भी कहा कि अगर सूबत नहीं दिया तो क्या मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्तीफा देंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS