डीडीए झुग्गीवासी को देगा 40 हजार मकान, निर्माण प्रक्रिया के तहत शुरू किया सर्वे

डीडीए झुग्गीवासी को देगा 40 हजार मकान, निर्माण प्रक्रिया के तहत शुरू किया सर्वे
X
दिल्ली विकास प्रधिकरण ने झुग्गी में रहने वालों को 40 हजार मकान देगी। इसके लिए डीडीए ने मकान निर्माण प्रक्रिया के तहत सर्वे का काम शुरू कर दिया गया।

झुग्गी में रहने वालों को एक बड़ी राहत मिलने जा रही है। दिल्ली विकास प्रधिकरण(DDA)ने झुग्गी में रहने वालों को 40 हजार मकान देगी। इसके लिए डीडीए ने मकान निर्माण प्रक्रिया के तहत सर्वे का काम शुरू कर दिया गया।

वहीं भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि 32 कैम्प के निवासियों को मकान की सुविधा मिलेगी। साथ ही डीडीए के तहत 160 झुग्गी कैम्प को पक्का मकान बनाने के लिए सर्वे का काम भी शुरू कर दिया गया। उन्होनें दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली विकास प्रधिकरण के तहत धनराशि जमा की गई थी, इसके बावजूद मकान बनाने के लिए 10 महीने तक सर्वे को रोक रखा था। इस लापरवाही को देखते हुए डीडीए ने दिल्ली सरकार को आदेश दिया कि नियमों के खिलाफ जो सर्वे करा रही है, उसे तुंरत रोक दिया जाए।

जिसके बाद खुद दिल्ली विकास प्रधिकरण 20 अगस्त 2019 को सर्वे करना शुरू कर दिया। साथ ही 185 डियूसिब कैंपों को डीडीए के सर्वे के तहत जोड़ने की मांग की है। उन्होनें कहा 5173 झुग्गी निवासी 68,000 प्रति झुग्गी बैंक से लोन लेकर दिल्ली सरकार को कुल 39 करोड़ 40 लाख रुपए जमा किए, जिसके बदले में मकान के जगह झुठी उम्मीद मिल रही थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story