मानहानि मामलाः दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने CM केजरीवाल को जारी किया समन

मानहानि मामलाः दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने CM केजरीवाल को जारी किया समन
X
दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने मानहानि के एक मामले में सात अगस्त से पहले पेश होने का आदेश दिया है। बता दें कि भाजपा के नेताओं ने उन पर ट्वीट के जरिए मानहानि का आरोप लगाया है। इससे पहले इस मामले में 25 जुलाई को सुनवाई हुई थी।

मानहानि के एक मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट से समन मिला है। कोर्ट ने उन्हें सात अगस्त से पहले पेश होने का आदेश दिया है। बता दें कि भाजपा के नेताओं ने उन पर ट्वीट के जरिए मानहानि का आरोप लगाया है। इससे पहले इस मामले में 25 जुलाई को सुनवाई हुई थी।


गौरतलब है कि बीते 16 जुलाई को कोर्ट ने मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मानहानि के दो अन्य मामलों में जमानत दे दी थी। इनके खिलाफ भाजपा नेता राजीव बब्बर और विजेंद्र गुप्ता ने मानहानि का मामला दर्ज कराया था।

कोर्ट ने दस-दस हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी थी। अब विजेंद्र गुप्ता की ओर से दायर मानहानि के मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सीएम केजरीवाल को सात अगस्त तक कोर्ट में पेश होने को कहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story