Delhi Election 2020: ओखला की चुनावी सभा में बोले सीएम योगी, शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने में बिजी है AAP

Delhi Election 2020 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जोर शोर से जुटे हैं। सीएम योगी ने ओखला में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विवादित बयान दे दिया है। साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) पर शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने का आरोप लगाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देशहित में फैसलों को विरोध करते हैं। केजरीवाल शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने में खुश हैं। सीएम योगी ने आगे कहा कि सीएम केजरीवाल ने हर गली में मधुशाला खुलवा दी है।
सीएम योगी ने गोली वाले बयान को दोहराते हुए कहा कि कावड़ यात्रा के हमलावरों को बोली से नहीं गोली से जवाब। बोली से नहीं मानेंगे तो पुलिस की गोली से जवाब दिया जाएगा। समाज और राष्ट्रीय विरोधी ताकतों को झुकाने की जरूरत है।
कांग्रेस और केजरीवाल पर उपद्रवियों को बिरयानी खिलाना का लगाया आरोप
बता दें कि सीएम योगी ने शनिवार को दिल्ली के नरेला में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा था। सीएम योगी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा था कि दिल्ली की राज्य सरकार का जो पैसा आता है वो दिल्ली के विकास पर खर्च नहीं होता, ये पैसा खर्च होता है किसी ऐसे प्रदर्शन में जिसमें भारत विरोधी नारे लग रहे हों।
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 समाप्त हुआ, पत्थरबाज गायब हुए। पाकिस्तान परस्त आतंकवादी जो पहले भारत में आकर जगह-जगह विस्फोट करते उन्हें हमारे सुरक्षाबलों ने यमलोकपुरी की यात्रा पर भेजना शुरू कर दिया। कांग्रेस और केजरीवाल इन उपद्रवियों को बिरयानी खिलाते थे और हम इन्हें गोली खिला रहे हैं।
आप ने योगी के प्रचार पर रोक लगाने की मांग
बता दें कि इसके बाद आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया है। आप ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत कर सीएम के प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS