दिल्लीः BJP नेता विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल-सिसोदिया के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा

दिल्लीः BJP नेता विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल-सिसोदिया के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा
X
दिल्ली भाजपा के नेता विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। गुप्ता का कहना है कि कथित तौर पर केजरीवाल की हत्या की साजिश के संबंध में उन्हें फ्रेम करने का प्रयास किया गया। इस मामले में राउस एवेन्यू कोर्ट में 6 जून को सुनवाई होनी है।

दिल्ली भाजपा के नेता विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। गुप्ता का कहना है कि कथित तौर पर केजरीवाल की हत्या की साजिश के संबंध में उन्हें 'फ्रेम' करने का प्रयास किया गया। इस मामले में राउस एवेन्यू कोर्ट में 6 जून को सुनवाई होनी है।

गुप्ता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मेरी छवि धूमिल करने के लिये कहा कि केजरीवाल की हत्या की साज़िश मे विजेन्द्र गुप्ता शामिल है। मैने लीगल नोटिस देकर 7 दिन मे माफ़ी मांगने को कहा। नोटिस का जवाब ना मिलने पर आज दोनों के खिलाफ पटियाला हाऊस कोर्ट मे मानहानि का मुक़दमा दायर करा दिया है।

बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान एक शख्स ने गाड़ी पर चढ़कर केजरीवाल पर सरेआम थप्पड़ जड़ा था। इसके बाद भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने ट्वीट कर कहा था कि 4 मई को अरविंद केजरीवाल ने थप्पड़ कांड से पहले लाइज़निंग आफिसर से कहा कि गाड़ी से सिक्योरिटी हटा दो। मुख्यमंत्री का निर्देश रोज़नामचे मे है। यह ख़ुलासा मैंने किया था, जिससे आप को चुनावी लाभ नही मिला। इस बौखलाहट मे केजरीवाल कह रहे है कि पीएसओ भाजपा को रिपोर्ट करता है।

इसके बाद उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा था कि भाजपा मुख्यमंत्री की हत्या करवाना चाहती है। विजेंद्र गुप्ता के इस ट्वीट ने साबित कर दिया कि मुख्यमंत्री की डेली सिक्योरिटी की रिपोर्ट रोज़ाना भाजपा के पास पहुंच रही है और भाजपा इसके आधार पर मुख्यमंत्री की हत्या की साज़िश रच रही है। इस साज़िश में विजेंद्र गुप्ता भी शामिल हैं।

फिर सिसोदिया के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि भाजपा मुझे क्यों मरवाना चाहती है? मेरा क़सूर क्या है? मैं देश के लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल ही तो बनवा रहा हूँ। पहली बार देश में स्कूल और अस्पताल की सकारात्मक राजनीति शुरू हुई है। भाजपा इसको ख़त्म करना चाहती है। लेकिन अंतिम सांस तक मैं देश के लिए काम करता रहूँगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story