CM केजरीवाल का गंभीर आरोप, कहा- मुझे मरवाना चाहती है भाजपा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा कि भाजपा मुझे क्यों मरवाना चाहती है? मेरा क़सूर क्या है? मैं देश के लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल ही तो बनवा रहा हूँ। पहली बार देश में स्कूल और अस्पताल की सकारात्मक राजनीति शुरू हुई है। भाजपा इसको ख़त्म करना चाहती है। लेकिन अंतिम साँस तक मैं देश के लिए काम करता रहूँगा।
भाजपा मुझे क्यों मरवाना चाहती है? मेरा क़सूर क्या है? मैं देश के लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल ही तो बनवा रहा हूँ। पहली बार देश में स्कूल और अस्पताल की सकारात्मक राजनीति शुरू हुई है। भाजपा इसको ख़त्म करना चाहती है। लेकिन अंतिम साँस तक मैं देश के लिए काम करता रहूँगा। https://t.co/v2HUzal5xo
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 18, 2019
केजरीवाल ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उस ट्वीट को रिट्वीट किया है जिसमें लिखा गया है कि भाजपा सीएम की हत्या करवाना चाहती है। विजेंद्र गुप्ता के इस ट्वीट ने साबित कर दिया कि सीएम की डेली सिक्योरिटी की रिपोर्ट रोजाना भाजपा के पास पहुंच रही है और भाजपा इसके आधार पर सीएम की हत्या की साजिश रच रही है।
बीजेपी सीएम की हत्या करवाना चाहती है. @Gupta_vijender के इस ट्वीट ने साबित कर दिया कि सीएम की डेली सिक्योरिटी की रिपोर्ट रोज़ाना बीजेपी के पास पहुँच रही है और बीजेपी इसके आधार पर सीएम की हत्या की साज़िश रच रही है.
— Manish Sisodia (@msisodia) May 18, 2019
इस साज़िश में विजेंद्र गुप्ता भी शामिल हैं. https://t.co/y1r27yD8db
भाजपा नेता विजेंद्र शनिवार को अपने ट्वीट में लिखा था कि चार मई को अरविंद केजरीवाल ने थप्पड़ कांड से पहले लाइजनिंग आफिसर से कहा कि गाड़ी से सिक्योरिटी हटा दो। सीएम का निर्देश रोजनामचे में है। यह खुलासा मैने किया था, जिससे आप को चुनावी लाभ नहीं मिला। इस बौखलाहट में केजरीवाल कह रहे हैं कि पीएसओ, भाजपा को रिपोर्ट करता है।
4 मई को @ArvindKejriwal ने थप्पड़ कांड से पहले लाइज़निंग आफिसर से कहा कि गाड़ी से सिक्योरिटी हटा दो
— Chowkidar Vijender Gupta (@Gupta_vijender) May 18, 2019
CM का निर्देश रोज़नामचे मे है
यह ख़ुलासा मैंने किया था,
जिससे AAP को चुनावी लाभ नही मिला
इस बौखलाहट मे केजरीवाल कह रहे है कि PSO,
BJP को रिपोर्ट करता हैhttps://t.co/a3VQzJStCZ
केजरीवाल ने आशंका जताई है कि इंदिरा गांधी की तरह ही उनका पीएसओ उनकी हत्या कर सकता है। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख केजरीवाल ने पंजाब में एक समाचार चैनल से कहा कि भाजपा एक दिन इंदिरा गांधी की तरह ही मेरे पीएसओ से ही मेरी हत्या करा देगी। मेरे अपने सुरक्षा अधिकारी भाजपा को रिपोर्ट करते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा मेरी जान के पीछे पड़ी है, वे एक दिन मेरी हत्या करा देंगे। केजरीवाल अपनी पार्टी के प्रचार के लिए पंजाब में है। आप राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस महीने की शुरूआत में दिल्ली के मोतीनगर क्षेत्र में एक रोड शो के दौरान एक व्यक्ति ने केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया था।
दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि दोषी आप का एक असंतुष्ट कार्यकर्ता है लेकिन पार्टी ने हमले के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया था। केजरीवाल ने कहा कि मेरी हत्या कर दी जायेगी और पुलिस कहेगी कि यह एक असंतुष्ट पार्टी कार्यकर्ता था।
इसका क्या मतलब है, यदि कोई कांग्रेस कार्यकर्ता कैप्टन साहब (पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह) से नाराज है तो क्या वह उन्हें मार सकता है, यदि कोई भाजपा कार्यकर्ता मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) से नाराज है तो क्या वह उन्हें मार सकता है?
इन आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि उनकी सुरक्षा इकाई अच्छी प्रकार से प्रशिक्षित कर्मियों का एक पेशेवर समूह है जो पूरी तरह से अपने कर्तव्य के लिए प्रतिबद्ध हैं और उच्च स्तर के समर्पण और पेशेवर ढ़ंग के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करती हैं।
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पीआरओ अनिल मित्तल ने कहा कि यह इकाई सभी राजनीतिक दलों के कई उच्च गणमान्य लोगों के लिए सुरक्षा कवच प्रदान कर रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा टीम में तैनात सुरक्षाकर्मी अपने कर्तव्यों के प्रति समान रूप से प्रतिबद्ध हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS