दिल्लीः CM केजरीवाल ने डॉ. हर्षवर्धन को लिखा पत्र, कहा- दिल्ली की स्वास्थ्य योजना में कमी हो तो सुझाव दें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर कहा है कि दिल्ली में एक अच्छी स्वास्थ्य योजना पहले से ही लागू है। इसे रोकने और दूसरे को लागू करने से किसी को फायदा नहीं होगा। अगर दिल्ली की स्वास्थ्य योजना बंद की गई और आयुष्मान भारत योजना लागू की गई तो लोगों पर इसका प्रभाव पड़ेगा।
Delhi CM writes to Min for Health&Family Welfare Harsh Vardhan, states "A good health scheme is already implemented in Delhi. Stopping it&implementing another won't benefit anyone. If Delhi's Health Scheme is stopped&Ayushman Bharat Yojana implemented, residents will be affected" pic.twitter.com/yrgbYFAs9w
— ANI (@ANI) June 7, 2019
पत्र में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह भी कहा है कि अगर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आयुष्मान भारत योजना में देखते हैं जो दिल्ली की स्वास्थ्य योजना से गायब है तो वह उन्हें बता सकते हैं। उसे दिल्ली की स्वास्थ्य योजना में शामिल किया जाएगा।
Delhi CM Arvind Kejriwal also states in his letter that if the Union Health Minister sees something in Ayushman Bharat Yojana which is missing in Delhi's health scheme then he can tell him. It will be included in Delhi's health scheme. https://t.co/kOAMxxLCdY
— ANI (@ANI) June 7, 2019
बता दें कि इससे पहले गुरूवार को डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली समेत चार राज्यों को पत्र लिखकर आयुष्मान भारत योजना लागू करने की अपील की।
डॉ. हर्षवर्धन का कहना है कि विश्व स्तरीय स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत के तहत अब तक देश के 27 लाख से भी ज्यादा गरीबों को उपचार मिल चुका है, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसको लागू न करके दिल्ली के गरीबों के साथ अन्याय कर रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS