Video : मसाज पार्लर की आड़ में गंदा काम, स्वाति मालीवाल ने किया भंडाफोड़, आपत्तिजनक सामान बरामद

Video : मसाज पार्लर की आड़ में गंदा काम, स्वाति मालीवाल ने किया भंडाफोड़, आपत्तिजनक सामान बरामद
X
देश की राजधानी दिल्ली में नवादा में मसाज पार्लर में खूब धड़ल्ले से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मसाज पार्लर पर छापा मारा। इसकी आड़ में चले रहे सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है।

देश की राजधानी दिल्ली में नवादा में मसाज पार्लर में खूब धड़ल्ले से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मसाज पार्लर पर छापा मारा। इसकी आड़ में चले रहे सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। छापोमारी के दौरान ढेर सारे कंडोम और आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं। मालीवाल ने स्पा मालिकों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इसकी बात की जानकारी स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करके दी।

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमने नवादा के जन्नत स्पा से 8 & जैज़्मिन स्पा से 1 लड़की बचाई। सबको सेक्स रैकट में झोंका गया है। सभी नंगे लड़कों के साथ बंद कमरों में पायी गयी। उन्होंने माना कि पूरे इलाके के स्पा में ऐसा रैकट चल रहा है। दिल्ली में नए GB रोड रोज़ बनाए जा रहे हैं। पुलिस & MCD शांत क्यू है?

इसके बाद स्वाति मालीवाल ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि मसाज के नाम पर दिल्ली में जिस्म का धंधा चला रखा है! हम नवादा के जैज़्मिन स्पा & जन्नत स्पा पहुंचे तो हैरान रह गए! हर कमरे में लड़की के साथ नंगे आदमी मिले। भारी मात्रा में कंडोम बरामद हुए। मैनेजर और लड़कियों ने क़बूला की स्पा में सेक्स रैकट चल रहा है। तुरन्त FIR हो!

नवादा के जैज़्मिन स्पा में स्कूल की छात्रा के साथ कमरे में 2 आदमी नंगे पाए गए। पूछने पे क़बूला सेक्स रैकट चल रहा है। कितने घटिया आदमी हैं जो दूसरों की बहनों को ख़ुशी से रोन्दते हैं! पुलिस & MCD की नाक के नीचे गोरख धंधा कैसे फल फूल रहा है? कौन ज़िम्मेदार है? बंद क्यू नही करते?

बता दें कि स्वाति मालीवाल की टीम स्पा (SPA) सेंटर के जिस भी कमरे में गई वहां यूज कंडोम मिले। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर से एक मोटी रकम पुलिस के आला अधिकारियों तक जाती है इसलिए इसलिए यह धंधा चल रहा है। हालांकि ऐसे कोई जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story