दिल्ली कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार के रिपोर्ट कार्ड का पोस्टमार्टम किया

दिल्ली कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार के रिपोर्ट कार्ड का पोस्टमार्टम किया
X
केजरीवाल ने राजनीतिक प्रदूषण फैलाया है। लोगों की नारगी का आलम यह है कि लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का ग्राफ गिरकर तीसरे नंबर पर पहुंच गया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा रखे गए 5 साल के रिपोर्ट कार्ड का दिल्ली कांग्रेस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया। प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की अगुवाई में प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने मिलकर केजरीवाल सरकार पर हमला बोला। एक स्वर में सबने केजरीवाल सरकार के पांच साल के शासन का पूरी तरह विफल बताया और कहा कि तत्कालीन शीला सरकार से अच्छी सरकारी किसी की नहीं।

इस मौके पर प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा के अलावा कैंपेन कमेटी अध्यक्ष कीर्ति आजाद, पूर्व अध्यक्ष जे पी अग्रवाल,पूर्व सांसदों में संदीप दीक्षित, महाबल मिश्रा, कृष्णा तीरथ, रमेश कुमार, प्रवक्ता मुकेश शर्मा सहित कई पूर्व विधायक भी मौजूद थे। चोपड़ा ने रिपोर्ट कार्ड पर बोलते हुए कहा कि जो लोकपाल बिल के नाम पर सत्ता में आए थे वहीं लोग उसे भूल बैठे है।

चुनाव सिर पर देख अब दो महीने से फ्री की रेवड़ी बांटी जा रही

उन्होंने कहा केजरीवाल ने राजनीतिक प्रदूषण फैलाया है। लोगों की नारगी का आलम यह है कि लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का ग्राफ गिरकर तीसरे नंबर पर पहुंच गया। चुनाव सिर पर देख अब दो महीने से फ्री की रेवड़ी बांटी जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा, उसके बाद 200 यूनिट बिजली। फ्री करके महिलाओं के हितैषी बन रहे है।

लेकिन सच्चाई यह कि केजरीवाल ने लाडली स्कीम बन्द कर दी, निर्भया फण्ड का इस्तेमाल तक नहीं किया गया। चोपड़ा ने एक बार फिर दोहराया कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही दिल्ली में हम 600 यूनिट घरेलू और 200 यूनिट छोटे दुकानदारों को बिजली फ्री देंगे। ग्रीन टैक्स का इस्तेमाल केजरीवाल ने नही किया, दिल्ली को सस्ता खाना चाहिए लेकिन महंगाई है, साफ पानी का वादा सच्चाई सामने है कि पानी गंदा है, स्वच्छ हवा तो अब दुनिया भी जानती है कि दिल्ली सबसे ज्याया प्रदूषित है।

स्कूलों में शीला सरकार के वक़्त दाखिले बढ़े थे

कीर्ति आजाद ने कहा कि शिक्षा विभाग पर बजट का 46 प्रतिशत पैसा उपयोग ही नही हुआ। स्कूलों में शीला सरकार के वक़्त दाखिले बढ़े थे लेकिन अब कम हुए हैं। पास परसेंट जो 99.45 प्रतिशत था वह घटकर अब 68.9 रह गया है। सीबीएसी के छात्र 20 प्रतिशत कम हुए। जबकि सरकारी स्कूलों से 1 लाख 32 हजार बच्चों ने नाम कटवा लिया।

संदीप दीक्षित ने स्वास्थ्य पर बोलते हुए कहा कि मोहल्ला क्लिनिक की सिर्फ बात होती है। जहां 1000 खोलने थे लेकिन पांच साल में महज 400 ही खुल सके हैं। शीला सरकार के समय 542 डिस्पेंसरी थी, केजरीवाल ने एक भी नया अस्पताल नही बनाया। गत साल में स्वस्थय बजट का कुल 46 प्रतिशत पैसा खर्च ही नही हुआ। दिल्ली आरोग्य निधि खत्म कर दी। इसी तरह अन्य नेताओं ने पानी, सड़के, पावर, मेट्रो में देरी, डीटीसी बसों का नहीं आना जैसे मामलें पर आंकड़े रखते हुए केजरीवाल सरकार के रिपोर्ट कार्ड को झूठा कार्ड बताया और कहा कि जनता आने वाले चुनावों में अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करने वाली है, जिसमें आप पार्टी फेल होगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story