Delhi Election 2020: AAP पर भारी मनोज तिवारी ट्विटर पर ट्रेंड, जमकर उड़ रहा मजाक

Delhi Election 2020: AAP पर भारी मनोज तिवारी ट्विटर पर ट्रेंड, जमकर उड़ रहा मजाक
X
Delhi Election 2020: अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए मनोज तिवारी कहा कि 4.5 साल तक दिल्ली सरकार कहती रही की मोदी जी काम नहीं करने देते, उपराज्यपाल काम नहीं करने देते।

Delhi Election 2020: दिल्ली चुनाव में मनोज तिवारी का नाम अभी से गूंजने लगा है। चाहे वो मजाक की तरह ही क्यों न हो। विश्वासनगर विधानसभा को आज संबोधित करते हुए उन्होंने ऐसी-ऐसी बातें कही कि ट्विटर ट्रेंड हो गए। जिसके बाद ट्विटर पर AAP पर भारी ManojTiwari ट्रेंड होने लगा। लेकिन ज्यादातर लोग उनका मजाक बनाते ही दिखे।

एक ट्विटर यूजर गीतिका स्वामी ने लिखा कि रामभक्त गोपाल के बाद कपिल गुर्जर को शाहीन बाग में फायरिंग की है। फायरिंग के आरोप में कपिल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्या वे दिल्ली चुनावों में लिए एक हताश प्रयास में हिंदुओं को बदनाम करने के लिए राजनीतिक साजिश है? #शाहीन_बाग_बचाएगा_संविधान #AAP_पर_भारी_ManojTiwari #कपिल_RSS_का_आतंकवादी #kapilgujjar #Kapil।

इसी तरह कुछ अन्य लोगों ने लिखा



बता दें कि विश्वासनगर विधानसभा को संवोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है की जब एक गरीब की बेटी नौंवी क्लास में जाएगी तो हम उसको एक साइकल देंगे। हम उसका जाति और धर्म नहीं पूछेंगे। और जब वो बारहवीं पास कर कॉलेज में जाएगी हम उसको इलेक्ट्रिक स्कूटी देंगे। उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है की एक साल में जिनको भी राशन कार्ड नहीं मिला है उन्हें राशन कार्ड देंगे और 2 रुपए किलो आटा देंगे। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि 4.5 साल तक दिल्ली सरकार कहती रही की मोदी जी काम नहीं करने देते, एलजी काम नहीं करने देते और उनके घर में धरने पर बैठ गए। ये लोग करने में ज़ीरो और धरने में हीरो हैं। बोलने के तरीके और उनकी बातों के कारण वो आम जनता के बीच पहले से चर्चा में हैं और रैली में ऐसी बातें करके उन्होंने ट्विटर पर भी अपने नाम का डंका बजवा लिया। असल में ऐसी-ऐसी बातें बोलकर उन्होंने अपना मजाक बनवा लिया।


Tags

Next Story