Delhi Election 2020: अमित शाह का केजरीवाल पर तंज, बोले मुंडका आते हुए पता नहीं चला गड्ढों में सड़कें हैं या सड़कों में गड्ढे

Delhi Election 2020: अमित शाह का केजरीवाल पर तंज, बोले मुंडका आते हुए पता नहीं चला गड्ढों में सड़कें हैं या सड़कों में गड्ढे
X
Delhi Election 2020 : 21 दिन पहले आप पार्टी ने अपनी वेबसाइट से अपना पुराना घोषणा पत्र हटा लिया। क्योंकि लोग देख रहे थे कि इन्होंने क्या वादे किये थे और कितने पूरे किये।

Delhi Election 2020 : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 प्रचार के लिए ताबड़ तोड़ रैलियां कर रहे हैं। अमित शाह ने मुंडका में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

अमित शाह ने कहा कि जब आप 8 फरवरी को वोट करें, तो आप ये मत सोचना कि ये वोट सिर्फ भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए है। आपका वोट दिल्ली और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाला भी है, नरेंद्र मोदी जी के हाथ मजबूत करने वाला है।

केजरीवाल झूठ बोलने की स्पर्था में आएंगे नंबर वन

दिल्ली चुनाव दो विचारधारओं के बीच है। एक तरफ राहुल बाबा और केजरीवाल एंड कंपनी है, जो कहते हैं कि देश में तुष्टिकरण की राजनीति होनी चाहिए और जो कहते हैं कि हम शाहीन बाग वालों के साथ हैं, और दूसरी ओर मोदी जी के नेतृत्व में देशभक्तों की टोली है।

शाह ने आगे कहा कि कई बार राज्य सरकारों के बीच विभिन्न विकास कार्यों को लेकर स्पर्धा होती है। लेकिन कहीं पर भी दिल्ली सरकार का पहला नंबर नहीं आया। लेकिन अगर झूठ बोलने की कहीं स्पर्धा हो जाए, तो उसमें केजरीवाल जी का पहला नंबर आएगा

अमित शाह ने केजरीवाल को दिया चैलेंज

21 दिन पहले आप पार्टी ने अपनी वेबसाइट से अपना पुराना घोषणा पत्र हटा लिया। क्योंकि लोग देख रहे थे कि इन्होंने क्या वादे किये थे और कितने पूरे किये। केजरीवाल साहब आप घोषणा पत्र छुपा लो, लेकिन हम और दिल्ली की जनता सवाल पूछना नहीं छोड़ेंगे।

केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की सड़कें यूरोप जैसी बना देंगे। लेकिन जब मैं यहां आ रहा था, तो पता ही नहीं चला कि गड्ढों में सड़कें हैं या सड़कों में गड्ढे। केजरीवाल जी ने कहा था कि हम यमुना जी को स्वच्छ कर देंगे। केजरीवाल जी को मैं चैलेंज देता हूं कि अगर आपने यमुना जी को स्वच्छ किया है, तो मीडिया की उपस्थिति में यमुना जी में एक गोता लगाकर दिखाओ।

Tags

Next Story