Delhi Election 2020: बीजेपी सरकार कल जारी करेगी अपना घोषणापत्र, जानें किस-किस मुद्दे पर हो सकती है घोषणा

Delhi Election 2020: बीजेपी सरकार कल जारी करेगी अपना घोषणापत्र, जानें किस-किस मुद्दे पर हो सकती है घोषणा
X
Delhi Election 2020: बीजेपी सरकार ने पिछले दिल्ली चुनाव में अपना घोषणापत्र जारी नहीं किया था। ये भी एक वजह पिछले चुनाव में हार की रही थी। ऐसे में बीजेपी कल घोषणापत्र जारी कर रही है।

Delhi Election 2020 : दिल्ली चुनाव की हलचल शुरू होते ही आप और बीजेपी के नेता दिल्ली की जनता से बड़े-बड़े वादे करते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में अपना पहला कदम रखते हुए बीजेपी सरकार कल 31 जनवरी को अपना घोषणापत्र जारी करेगी।

बता दें कि पिछले दिल्ली चुनाव में बीजेपी सरकार ने अपना घोषणापत्र जारी नहीं किया था। जिसके लिए आप के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी अपना घोषणा पत्र नहीं ला रही है। क्योंकि उन्हें पता नहीं शर्म आ रही है या नहीं। लेकिन लोकसभा से पहले जो वादे किए थे उन्हें पूरा करना तो दूर उन पर उन्होंने काम भी शुरू नहीं किया है।

बीजेपी सरकार ने पिछले चुनाव में अपना घोषणापत्र जारी नहीं किया था और ये भी एक वजह हो सकती है कि दिल्ली में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन फिर से उस गलती को ना दोहराकर बीजेपी सरकार इस बार अपना घोषणापत्र जारी करने जा रही है। आईये जानते हैं कि क्या-क्या खास बातें हो सकती है बीजेपी के घोषणापत्र में..

प्रदूषण कम की हो सकती है बात

आप सरकार का प्रदूषण कम करने का वादा तो पूरी तरह से फेल हो गया। उनके ऑड-ईवन के फैसले से भी प्रदूषण में वृद्धि ही हुई। इसलिए बीजेपी सरकार अपने घोषणापत्र में प्रदूषण का मामला सबसे पहले रखेगी।

साफ पानी की हो सकती है चर्चा

अभी हाल ही में गंदे पानी के लिए फिजिक्स को जिम्मेदार ठहराने के कारण मनीष सिसोदिया को ट्विटर पर ट्रोल किया गया था। आप सरकार साफ पानी देने के अपने वादे पर भी खड़ी नहीं उतर पाई। तो बीजेपी सरकार साफ पानी के मुद्दे को अपने घोषणापत्र में शामिल कर सकती है।

रोजगार पर हो सकती है बात

आप सरकार ने 8 लाख नौकरियों का वादा किया था और ये भी कहा था कि सभी कॉन्ट्रैक्ट पर करने वालों को स्थाई किया जाएगा। लेकिन उनके केन्द्र को भेजे इस फाईल को भी कभी मंजूरी नहीं मिली। बीजेपी आप सरकार के इस वादे को भी घेरे में ले सकती है और रोजगार को भी अपने घोषणापत्र में शामिल कर सकती है।

सामाजिक कल्याण का हो सकता है मुद्दा

आप सरकार ने बुजुर्गों और छात्रों को सार्वजनिक वाहनों में मुफ्त यात्रा देने की बात कही थी लेकिन बस महिलाओं को ही ये सेवा मिल पाई। बीजेपी सरकार के घोषणापत्र में केजरीवाल के इस वादे का भी कोई तोड़ हो सकता है।

किसानों पर भी होगा ध्यान

आप सरकार का किसानों को तीन गुना आय देने वाला मुद्दा भी कहीं धूल खा रहा है। लेकिन मोदी सरकार अपने हर घोषणापत्र में किसानों पर ज्यादा ध्यान देती है तो उनके इस घोषणापत्र में भी किसानों की बात हो सकती है।

ये कुछ खास मुद्दे हैं जिसपर मोदी सरकार अपना विशेष ध्यान दे सकती है। इसके अतिरिक्त आप सरकार पर निशाना बनाते हुए मोदी सरकार अपने घोषणापत्र में कुछ अन्य खास बातों का भी ध्यान रख सकती है। जिससे अरविंद केजरीवाल की सरकार को अपनी दावेदारी सिद्द करने के लिए थोड़ा और जोर लगाना पड़े। अब ये कल ही पता लगेगा कि अपनी पहली चाल में मोदी सरकार अरविंद केजरीवाल को कौन-से नए झटके देती है।

Tags

Next Story